Rajasthan SI Paper Leak Case: एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में पांच उप निरीक्षकों को बर्खास्त किया गया है।
Rajasthan SI Paper Leak Case: एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में पांच उप निरीक्षकों को बर्खास्त किया गया है। कोटा रेंज आईजी ने तीन उप निरीक्षक और बीकानेर रेंज आईजी ने दो उप निरीक्षक को बर्खास्त किया है।
हाल ही डीजीपी यू.आर. साहू ने सभी रेंज आईजी को पेपर लीक व नकल मामले में गिरफ्तार हो चुके एसआई के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए थे।
कोटा रेंज में मंगलवार को उप निरीक्षक मालाराम बिश्नोई, चेतन सिंह मीणा और रेणू कुमारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए राज्य सेवा से बर्खास्त किया। इससे पहले कोटा रेंज में तैनात उप निरीक्षक डालूराम मीणा, विवेक भांबू, रोहिताश कुमार जाट और नारंगी कुमारी को बर्खास्त किया गया था।
बीकानेर रेंज में बीकानेर के बज्जू खालसा निवासी श्रवण कुमार गोदारा और बाड़मेर के धोरीमन्ना के गुलसानियों की ढाणी निवासी मंजू बिश्नोई को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर किया। दोनों आरोपियों ने एसआई भर्ती परीक्षा में खुद की जगह डमी अभ्यर्थियों को बैठाकर पास की थी। अभी दोनों जयपुर कारागार में बंद हैं।
बता दें कि अब तक 24 उप निरीक्षक को निलंबित किया जा चुका है। दो महीने पहले आईजी ने प्रशिक्षु उप निरीक्षक श्रीगंगानगर के करणपाल गोदारा, जगराम, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीष, अंकिता गोदारा, बीकानेर की मंजू विश्नोई और हनुमानगढ़ की मंजू देवी को निलंबित किया था। बीकानेर रेंज के अलावा जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज के 11 प्रशिक्षु एसआई को भी निलंबित किया गया था।
यह भी पढ़ें
एसओजी एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अनुसंधान कर रही है। एसओजी परीक्षा से पहले पेपर लेकर, डमी अभ्यर्थी बैठाकर या परीक्षा में नकल कर पास होने के मामले में 50 सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा करीब 40 पेपर लीक गैंग के सदस्य, डमी अभ्यर्थी, एसआई के परिजन को गिरफ्तार किया।