बारिश से तापमान गिरा, मौसम हुआ खुशगवार- कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में बारिश
हाड़ौती अंचल में गुरुवार को मानसून सक्रिय हो गया। शुरुआती बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया। कोटा समेत पूरे हाड़ौती में बारिश हुई। कोटा में पूरे दिन आसमान से रिमझिम बारिश होती रही। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी कस्बे में दो घंटे में सर्वाधिक 98 एमएम (करीब चार इंच), सांगोद में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई।
इसी तरह बूंदी जिले के नैनवां में 91 एमएम, झालावाड़ के झालरापाटन में 82 एमएम और बारां जिले के भंवरगढ़ में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई।
कोटा शहर में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिनभर रिमझिम होती रही। अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। कोटा में 9 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली।
कोटा में 4.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले के रामगंजमंडी में करीब चार इंच बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से अंडरपास, पुलिया में आवागमन प्रभावित रहा और सड़कों समेत निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। रामगंजमंडी में जून माह में अब तक आठ इंच बारिश हो चुकी है।
बारां जिले में तड़के झमाझम बारिश से मानसून का आगाज हुआ। इसके बाद दिनभर रिमझिम होती रही। सबसे अधिक भंवरगढ़ में 45 एमएम बरसात दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया।
बूंदी जिले में दिनभर बारिश होती रही। नैनवां कस्बे में दोपहर में एक घंटे तेज बारिश हुई। नैनवां में 91 एमएम बारिश हुई। चैनपुरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय और एक भैंस की मौत हो गई। अधिकतम 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया।
झालावाड़ जिले में दोपहर बाद बारिश से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। झालरापाटन में सर्वाधिक 82 एमएम, झालावाड़ में 69 एमएम बारिश दर्ज की गई। हवा में आर्द्रता 60 तक पहुंच गई। हवा की रफ्तार 25 किमी प्रतिघंटा रही।