सीबीएसई ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए उपरोक्त नियम में शिथिलता बरतते हुए बेसिक मैथमेटिक्स के विद्यार्थियों को विज्ञान-गणित विषय चुनने की अनुमति प्रदान कर दी है।
सीबीएसई नई दिल्ली ने 11वीं कक्षा में विषय चुनने के नियम में शिथिलता बरतने का निर्णय किया है। बेसिक मैथमेटिक्स विषय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी बोर्ड के नियमानुसार 11वीं कक्षा में विज्ञान-गणित विषय का चयन करने के लिए पात्र नहीं होते हैं, लेकिन सीबीएसई ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए उपरोक्त नियम में शिथिलता बरतते हुए बेसिक मैथमेटिक्स के विद्यार्थियों को विज्ञान-गणित विषय चुनने की अनुमति प्रदान कर दी है।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस संबंध में एक नोटिफिकेशन सीबीएसई नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 मई को जारी किया गया है। बता दें कि कोविड महामारी के दौरान भी सीबीएसई ने इस तरह का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में वापस बदल दिया था।
नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्त नियम के शिथिलीकरण के तहत जिन विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में गणित विषय चयन की अनुमति प्रदान की जा रही है। उनकी योग्यता को विद्यालय प्रमुख भली-भांति जांच लें। विद्यालय प्रमुख यह संतुष्टि अवश्य कर लें कि विद्यार्थी में गणित-विषय को समझने की पर्याप्त क्षमता है।
नियमों में शिथिलता नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की मूल भावना के तहत
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी एनईपी-2020 के तहत वर्तमान समय में शिक्षा व्यवस्था में कई परिवर्तन किया जा रहे हैं। शर्मा ने बताया कि परिवर्तन के इस दौर में किसी नियमवश विद्यार्थी को उसकी विषय विशेष की शिक्षा प्राप्ति की अभिलाषा से वंचित करना उचित नहीं है। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-एनईपी की इस मूल भावना के तहत ही बोर्ड द्वारा यह शिथिलता बरतने का निर्णय लिया गया है।