कोटा

Kota: तस्कर के साथ मजे से शराब पीता दिखा कांस्टेबल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, SP ने किया सस्पेंड

Constable Khushiram Suspend: वायरल वीडियो नयापुरा क्षेत्र स्थित एक बार का बताया जा रहा है, जिसमें दोनों व्यक्ति टेबल पर शराब के साथ नजर आ रहे हैं। विभाग की साख पर सवाल खड़े करने वाले इस प्रकरण को लेकर एसपी ने सख्त रुख अपनाया है।

less than 1 minute read
Aug 06, 2025
तस्कर के साथ शराब पीता कांस्टेबल (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan News: कोटा के नयापुरा थाने में तैनात कांस्टेबल खुशीराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में वह कथित रूप से मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी कासिम के साथ एक बार में बैठकर शराब पीता नजर आ रहा है।

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम कांस्टेबल खुशीराम को निलंबित कर दिया। सिटी एसपी ने बताया कि यह वीडियो प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों का उल्लंघन दर्शाता है। मामले की जांच सीओ गंगासहाय शर्मा को सौंपी है।

ये भी पढ़ें

Sikar: 2 बच्चों के पिता ने दे दी जान, 48 लाख देने के बाद भी सूदखोर कर रहे थे परेशान, वृद्ध पिता का रो-रोकर बुरा हाल

कांस्टेबल का नशे के तस्कर के साथ इस तरह से खुलेआम बैठकर शराब पीना सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो नयापुरा क्षेत्र स्थित एक बार का बताया जा रहा है, जिसमें दोनों व्यक्ति टेबल पर शराब के साथ नजर आ रहे हैं। विभाग की साख पर सवाल खड़े करने वाले इस प्रकरण को लेकर एसपी ने सख्त रुख अपनाया है।

वकील पर फायरिंग की सूचना!

वहीं नयापुरा थाना क्षेत्र में ही वकील विजय मेघवंशी पर फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया। वकील ने बताया कि कोर्ट जाते समय माला फाटक फ्लाईओवर पर दो बदमाशों ने उस पर 5-6 राउंड फायर किए। जान बचाकर वह थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।

नयापुरा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां से कारतूस का कोई खोल नहीं मिला और न ही किसी चश्मदीद ने फायरिंग देखी। पुलिस को प्रथम दृष्टया फायरिंग की पुष्टि नहीं मिली है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें

Human Trafficking: जयपुर में मानव तस्करी और देह व्यापार का भंडाफोड़, किशोरियों ने सुनाई दर्दनाक दास्तां

Published on:
06 Aug 2025 09:09 am
Also Read
View All

अगली खबर