कोटा

विधायक बोले – अस्पताल में तीन साल से एसी खराब पड़ा है, अधीक्षक साब आप क्या देख रहे हैं!

विधायक संदीप शर्मा ने गायनिक, ट्रोमा वार्ड, नीकू पीकू वार्ड व आउटडोर का दौरा किया।

2 min read
Jun 02, 2024
विधायक संदीप शर्मा ने गायनिक, ट्रोमा वार्ड, नीकू पीकू वार्ड व आउटडोर का दौरा किया।

विधायक संदीप शर्मा ने शनिवार को कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण कर भीषण गर्मी में कूलर, एसी तथा डक्टिंग सिस्टम खराब होने पर कड़ी नाराजगी जताई। विधायक ने अस्पताल में तीन साल से एसी खराब होने पर होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधीक्षक साब आप क्या देख रहे हैं, तत्काल ठीक करवाएं। हीटवेव में अस्पताल में ही मरीज बीमार हो रहे हैं।

उन्होंने गायनिक, ट्रोमा वार्ड, नीकू पीकू वार्ड व आउटडोर का दौरा किया। अधिकतर वार्डों में रोगियों व परिजन गर्मी से बेहाल नजर आए। अस्पताल में अधिकतर कूलर व एसी, डक्टिंग सिस्टम बंद मिला। जो कूलर चल रहे थे, उनमें कई तो किराए के कूलर हैं। इन हालातों पर विधायक शर्मा ने कहा कि हीटवेव के कारण बीमार हुए लोग इलाज के लिए अस्पताल आते हैं, लेकिन यहां की अव्यवस्थाओं से और अधिक बीमार हो जाते हैं। रोगियों की ऐसी दशा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि ऐसी व्यवस्थाएं करें कि मरीज परेशान नहीं हो। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ संगीता सक्सेना, अतिरिक्त प्रधानाचार्य प्रथम डॉ. बीएस शेखावत, अधीक्षक डॉ. आरपी मीणा, डॉ. मनोज सलूजा, डॉ. पंकज जैन साथ रहे।

ऐसे दिखे हालात

ट्रोमा वार्ड में एसी नहीं चल रहे थे। पता चला कि तीन साल से बंद हैं। महिला वार्ड में गद्दे खराब नजर आए। इन पर चादर नहीं बिछी थी। वार्ड में कूलर बंद था। एसी कूलिंग नहीं कर रहा था। मेडिकल वार्ड में किराये का कूलर चल रहा था।

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वार्ड पर ताला

विधायक ने फ्रीफेब वार्ड का निरीक्षण किया। आधुनिक सुविधाओं युक्त इस 200 बेड के वार्ड को केन्द्र सरकार के सहयोग से बनवाया गया। इस पर ताले लगे है। चिकित्सकीय उपकरण धूल खा रहे हैं। कारण पूछने पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि वार्ड चालू करने के लिए कह दिया है। अधीक्षक ने कहा कि स्टाफ उपलब्ध नहीं है। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि अस्पताल में एमआरआई व सीटी स्कैन के लिए रोगियों को इंतजार करना पड़ता है।

Published on:
02 Jun 2024 01:11 am
Also Read
View All

अगली खबर