Budget 2024 Big Announcement: इस घोषणा का कोचिंग सिटी कोटा के युवाओं को भी फायदा मिलेगा। यहां कोचिंग इंडस्ट्री में हजारों युवा काम कर रहे हैं। वहीं कोटा के उद्योग-धंधों में भी हजारों युवा नौकरी कर रहे हैं। हर साल इस इंडस्ट्री में नए युवा जुड़ते हैं।
Union Budget 2024: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 7वीं बार बजट पेश किया। जिसमें युवाओं के लिए 2 बड़ी काम की घोषणा हुई। पहली सरकार ने पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को 1 महीने की सैलरी देने की घोषणा की है। हलांकि ये घोषणा सिर्फ नए कर्मचारियों के लिए है। यह राशि कर्मचारियों को PF के रूप में दी जाएगी। इस घोषणा का कोचिंग सिटी कोटा के युवाओं को भी फायदा मिलेगा। यहां कोचिंग इंडस्ट्री में हजारों युवा काम कर रहे हैं। वहीं कोटा के उद्योग-धंधों में भी हजारों युवा नौकरी कर रहे हैं। हर साल इस इंडस्ट्री में नए युवा जुड़ते हैं।
ये घोषणा सभी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए होगी। जिसमें लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। सरकार ने इसको तीन योजनाओं में बांटा गया है। जिसमें A,B और C शामिल है। योजना A में पहली बार EPFO में रजिस्ट्रेशन कराने वाले कर्मचारियों को 3 किस्तों में 15000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। योजना B में कर्मचारियों और नियोक्ताओं को रोजगार के पहले 4 साल में सहयोग के अनुसार सीधे एक महीने की सैलरी दी जाएगी। वहीं तीसरे में एम्प्लॉय को प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए EPFO के रूप में 2 साल के लिए हर महीने 3,000 रुपये तक की अदायगी की जाएगी ।
केंद्रीय बजट में दूसरी बड़ी घोषणा भी युवाओं के लिए काम की साबित हुई। इसमें युवाओं को सशक्त बनाने के लिए इंटर्नशिप को बढ़वा देंगे। सर्कार की इस इंटर्नशिप घोषणा से 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं को फायदा होगा। साथ ही 5,000 रुपये के मासिक भत्ता के साथ 12 महीने की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया है।