कोटा

Kota: सगाई समारोह से लौट रहे सगे साडू भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, वैन ने मारी जोरदार टक्कर

2 Died In Kota Accident: राजस्थान के कोटा जिले में सगाई समारोह से लौट रहे सगे साडू भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार में आ रही वैन के जोरदार टक्कर मारने से ये हादसा हुआ।

less than 1 minute read
Dec 14, 2024

Rajasthan Road Accident: कोटा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में रिश्तेदार के यहां से सगाई समारोह से लौट रहे दो लोगों को एक वैन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसा उम्मेदगंज नहर पर हुआ। एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वैन को जब्त कर लिया, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया।

उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि घटनाक्रम शुक्रवार रात आठ बजे का है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक व्यक्ति की गंभीर चोट लगने के चलते मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहले शिनाख्त की गई और परिजनों को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में जिले के बपावर निवासी गिर्राज उर्फ बबलू और गोदल्याहेडी निवासी हुकुमचंद है। दोनों रिश्तेदार ही हैं और रिश्ते में सगे साडू लगते हैं जो सगाई कार्यक्रम में शामिल हो कर लौट रहे थे।

शेखावत ने बताया कि शनिवार को परिजन पहुंचे और इनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर वैन चालक के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर वैन चालक की गलती सामने आ रही है। संभवतया तेज रफ्तार के कारण वैन चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका और ये हादसा हो गया।

Published on:
14 Dec 2024 03:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर