
झुंझुनूं जिले के अलसीसर धनुरी पुलिस थाना अंतर्गत रामपुर कांट सड़क मार्ग पर शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत है गई। वहीं दो घायल हो गए। जिनका झुंझुनूं में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार क्यामसर(धनूरी) का परवेज पुत्र अब्दुल जब्बार राणासर से अपने गांव बाइक से जा रहा था। वहीं महनसर के तीन सगे भाई चिरंजीलाल, राजेन्द्र व धर्मेंद्र पुत्र रतनलाल हरिपुरा में अपनी बहन के खेत में निनाण करने के बाद वापस गांव बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान कांट के पास दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें क्यामसर के परवेज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महनसर के धर्मेंद्र ने बीडीके अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परवेज के शव को मलसीसर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में व धर्मेंद्र के शव को बीडीके की मोर्चरी में रखवाया है।
झुंझुनूं के महनसर के तीन सगे भाई चिरंजीलाल, राजेन्द्र व धर्मेंद्र बहन के खेत में निनाण करने के बाद वापस लौट रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया। जिसमें 2 की हालत गंभीर है और 1 की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी घर वालों को लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Updated on:
14 Dec 2024 12:52 pm
Published on:
14 Dec 2024 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
