इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए तीन लड़कों ने एक छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया। उससे मारपीट की और वारदात का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए तीन लड़कों ने एक छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया। उससे मारपीट की और वारदात का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। यह घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर डीसीएम श्रीराम रेयंस फैक्ट्री के पास स्थित पावर हाउस मैदान की है, जब पीड़ित छात्र कोचिंग से लौट रहा था। इधर, उद्योग नगर सीआई जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात ही दो नाबालिग आरोपियों को डिटेन किया और एक आरोपी लकी नरवाल को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
'शूटर थानेदार झुक के बात करता, डीएसपी सैल्यूट करता'
पीड़ित छात्र ने बताया कि जब वह साइकिल से घर लौट रहा था, तभी तीन लड़कों ने रास्ते में उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिराया, फिर मारपीट शुरू कर दी। एक लड़के के हाथ में चाकू था, जिससे उसने घायल कर दिया। इससे बाएं पैर में गंभीर चोट आई है। उसका उपचार किया गया। हमलावरों ने छात्र से पैसे भी लूट लिए। इस दौरान एक आरोपी ने मारपीट का वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम आईडी 'लकी नरवाल' से अपलोड कर दिया। इसमें एक पंजाबी गाना 'शूटर थानेदार झुक के बात करता, डीएसपी सैल्यूट करता' लगाया।
मदद के लिए शोर मचाया तो छोड़ भागे
पीडि़त छात्र ने बताया कि हमलावरों ने उसे मारते हुए डराया, जब उसने मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपी उसे छोड़ कर भाग गए। छात्र ने किसी तरह वहां से चौराहे तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन फिर से आरोपी लड़कों ने उसे पकड़ लिया। वहां भीड़ जमा होने पर वे उसे छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।