Kota News: स्टोन पॉलिश की दलदल में फंसे तीन बच्चे, चीखने की आवाज सुन दौड़े मजदूर, साड़ियों की मदद से निकाला गया बाहर
Also Read
View All
कोटाशहर में एक दिन की विराम के बाद दोपहर 12.30 बजे के बाद तेज बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कों पर चहल-पहल थम गई। बारिश इतनी तेज थी कि लोग जहां थे,वहीं रुक गए। कई लोग वाहन चलाते हुए भीगते हुए गंतव्य तक पहुंचे। करीब आधे घंटे तक अच्छी बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक लौट आई। शाम होते-होते फिरसे बादल घिर आए और शाम 5 बजे के बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक बूंदाबांदी के रूप में जारी रही। कोटा शहर में 9.6 एमएम बारिश दर्ज की गई।