COLD-WAVE ALERT IN RAJASTHAN: जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी तीन से चार दिनों में शीतलहर के चलते तापमान में काफी गिरावट हो सकती है। विभाग ने अलर्ट देते हुए अगले 48 घंटे में जयपुर, झुंझुनू, कोटा, सीकर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर बढ़ने की संभावना जताई है।
Rajasthan Weather Update: हिमाचल और जम्मू-कश्मीर सहित अन्य पहाड़ी प्रदेशों में चल रही बर्फबारी का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। आमजन को गलनभरी सर्दी का अहसास होने के साथ कंपकंपी छूट रही है।
जयपुर सहित पूरे प्रदेश में बीती रात को कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और शीतलहर बढ़ने की आशंका जताई है। वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे कम तापमान फतेहपुर का पारा माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा छह सेे अधिक शहरों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया। खेतों में बर्फ की हल्की चादर नजर आई। इसके अलावा अन्य जिलों के तापमान में भी दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी तीन से चार दिनों में शीतलहर के चलते तापमान में काफी गिरावट हो सकती है। विभाग ने अलर्ट देते हुए अगले 48 घंटे में जयपुर, झुंझुनू, कोटा, सीकर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर बढ़ने की संभावना जताई है।
न्यूनतम तापमान
सीकर 1.0
चूरू 2.2
करौली 2.2
हनुमानगढ़ 2.5
पिलानी 2.6
माउंट आबू 2.8
अलवर 3.0
सिरोही 3.7
धौलपुर 5.1
अजमेर 5.9
जयपुर 6.8
(डिग्री सेल्सियस में)