Kota News:: गुमानपुरा मल्टीपर्पज स्कूल में एक महिला पुलिसकर्मी अंजली सिंह परीक्षा देने पहुंची। परीक्षा में जांच के दौरान उसके पास अलग-अलग नंबर के दो आधार कार्ड मिले। दोनों आधार कार्ड अंजली सिंह के ही थे।
RPSC Exam 2025: आरपीएससी की ओर से राजस्व अधिकारी (आरओ) ग्रेड-2 और अधिशासी अधिकारी (ईओ) ग्रेड 4 भर्ती 2022 परीक्षा के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी स्वयं के दो अलग-अलग नंबर के आधार कार्ड के साथ परीक्षा देने पहुंची। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी महिला से दो अलग-अलग आधार कार्ड के बारे में पूछताछ कर रही है।
शहर में रविवार दोपहर 12 बजे गुमानपुरा मल्टीपर्पज स्कूल में एक महिला पुलिसकर्मी अंजली सिंह परीक्षा देने पहुंची। परीक्षा में जांच के दौरान उसके पास अलग-अलग नंबर के दो आधार कार्ड मिले। दोनों आधार कार्ड अंजली सिंह के ही थे। दोनों आधार कार्ड पर नंबर और जन्म दिनांक अलग-अलग थी। इस पर मामले में केन्द्राधीक्षक राहुल शर्मा ने मामले की सूचना एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी को दी। एडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएससी और पुलिस को जानकारी दी।
केन्द्राधीक्षक की रिपोर्ट पर गुमानपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और परीक्षा के बाद आरोपी महिला पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया। पुलिस एक ही नंबर के दो आधार कार्ड होने के मामले की जांच कर रही है। आरोपी महिला पुलिसकर्मी कई परीक्षाएं दे चुकी है। ऐसे में आरपीएससी से उसका रेकॉर्ड निकलवाया जा रहा है।
गुमानपुरा सेंटर से एक महिला पुलिसकर्मी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने पहुंची थी। उसके पास स्वयं के दो अलग-अलग नंबर के आधार कार्ड पाए गए। मामले में केन्द्राधीक्षक ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।
मुकेश चौधरी, एडीएम प्रशासन, कोटा।