कोटा

पूल पार्टी में हादसा, स्टंट करते समय डूबे युवक की मौत

नांता क्षेत्र में एक फार्म हाउस में हुआ हादसा

2 min read
Jul 05, 2025
Kota News

नांता क्षेत्र के एक फार्म हाउस में शनिवार को दोस्तों के साथ पूल पार्टी में गए एक युवक की स्टंट करते वक्त डूबने से मौत हो गई। मृतक मुबारिक (35) चश्मे की बावड़ी का रहने वाला था और फर्नीचर का काम करता था।

जानकारी के अनुसार पार्टी के दौरान मुबारिक ने दोस्तों से कहा कि वह स्विमिंग पूल में स्टंट करेगा और वीडियो बनाने को कहा। स्टंट करते हुए वह पूल में कूदा और करीब 10 सैकंड तक पानी में रहा। कुछ देर बाद उसका शरीर उल्टा होकर पानी की सतह पर आ गया। यह देख दोस्तों के होश उड़ गए।

उन्होंने तुरंत उसे बाहर निकाला और एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ आए दोस्त अमन ने बताया कि संभवत: मुबारिक को साइलेंट हार्ट अटैक आया होगा, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगी। एएसआई शिवराज सिंह ने बताया कि परिजनों ने कोई रिपोर्ट नहीं दी। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इकलौता कमाने वाला था

परिजनों ने बताया कि मुबारिक परिवार का इकलौता कमाने वाला था। घर में बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं। चार साल पहले उसके बड़े भाई की मौत हो गई थी। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पहले तो हमें लगा कि मजाक कर रहा है

चश्मदीद अमन ने बताया कि खाना आने के बाद सभी पूल से बाहर आ गए, लेकिन मुबारिक ने एक बार और डाइव लगाने की इच्छा जताई। वह मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए फोन दे गया। दोस्तों ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया। जैसे ही मुबारिक पानी में कूदा, करीब 10 सैकंड तक वह बाहर नहीं आया। शुरुआत में दोस्तों को लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन जब उसका शरीर सतह पर आया तो उन्हें शक हुआ। सभी ने उसे पानी से बाहर निकाला और एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राथमिक तौर पर युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है, फिलहाल विसरा लिया है। उसके बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।

- डॉ. अशोक मूंदड़ा, विभागाध्यक्ष, फोरेसिंक मेडिसिन, एमबीएस अस्पताल

Updated on:
05 Jul 2025 08:46 pm
Published on:
05 Jul 2025 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर