कुचामन शहर

लाडनूं समाचार: दो साल कोमा में रहे शख्स की इलाज के दौरान मौत

लाडनूं समाचार: दो साल पहले सड़क हादसे में घायल हुए गांधी चौक निवासी शबीर शेख आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
लाडनूं. मृतक शब्बीर शेख फाइल फोटो

लाडनूं। यहां दो वर्ष पहले हुई एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए शबीर शेख की राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। शबीर शेख 17 जुलाई 2023 को पेट्रोल भरवाने जा रहे थे।

मंगलपुरा चौराहे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में उन्हें सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए रैफर किया गया। तब से वह कोमा में थे। मौत की पुष्टि होते ही लाडनूं थाना पुलिस ने पुराने मामले की फाइल खोली और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हादसे के समय ट्रक ने शबीर को तेज गति और लापरवाही से टक्कर मारी थी। ट्रक चालक जगदीश पुत्र कैलाशचंद जाट निवासी कुकणा की ढ़ाणी को पुलिस ने आरोपी बनाया था, और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

थानाधिकारी महेंद्र सिंह पालावत ने बताया कि शबीर की मौत के बाद अब धारा गैर इरादतन हत्या भी जोड़ी गई है। मृतक के परिजनों ने चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।

Published on:
20 Nov 2025 05:32 pm
Also Read
View All
ना कैश, ना जेवर और ना ही मिठाई, दुल्हन के पिता ने मेहमानों को दिया ऐसा उपहार, तारीफ करते नहीं थक रहे…

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में भी शामिल था रूलानिया हत्याकांड का आरोपी जीतू चारण, पूछताछ में किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Smriti Mandhana wedding: महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना का राजस्थान से 200 साल पुराना रिश्ता, जानें किसे दिया शादी का पहला कार्ड ?

Smriti-Palash: जानें किसको भेजा स्मृति मंधाना और पलाश ने शादी का पहला कार्ड, 23 नवंबर को लेंगे सात फेरे

रूलानियां हत्याकांड: मुख्य मास्टरमाइंड जीतू चारण का नया खुलासा, जानिए कौन था ‘निशाने’ पर

अगली खबर