कुशीनगर

पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता राधेश्याम सिंह हाउस अरेस्ट, इस मामले में हुई है कारवाई

कुशीनगर के ढाढा में एथेनाल प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में सपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। एक दिसंबर को किसानों पर लाठीचार्ज और जेल भेजने की कार्रवाई के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।

2 min read
Dec 16, 2024

सोमवार सुबह कुशीनगर में पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता राधेश्याम सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। वे ढाढा के हरपुर गांव में एथेनाल फैक्ट्री के लिए ली गई भूमि के मामले को लेकर हाटा तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे।पुलिस ने उन्हें सुबह 11 बजे पगरा स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट किया।

अनुमति नहीं मिलने के बाद भी जा रहे थे तहसील परिसर

एक दिन पूर्व यानी कि रविवार को प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भी किसान हित की बात कहते हुए पूर्व राज्यमंत्री सपा कार्यकर्ताओं संग तहसील परिसर जाने की तैयारी कर रहे थे।

76 किसानों ने भूमि देने से इनकार कर दिया

फैक्ट्री के लिए ली गई भूमि से जुड़े 76 किसानों ने भूमि देने से इनकार करते हुए मुआवजा लेने से ही मना कर दिया। एक पखवारे के पूर्व इस मामले को लेकर पूर्व राज्यमंत्री ने किसानों की सहमति से भूमि लेने, उचित मुआवजा देने व भूमिहीन किसानों के परिवार एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर 16 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन का एलान किया था।इसकी अनुमति मांगी तो प्रशासन ने सिरे से इनकार कर दिया।

पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

इसके बाद भी पूर्व राज्यमंत्री पगरा स्थित आवास पर जुटे सपा कार्यकर्ताओं संग विरोध प्रदर्शन करने के लिए हाटा तहसील परिसर जाने की तैयारी में थे। इसी बीच डीएम के निर्देश पर प्रदर्शन की अनुमति न मिलने की बात कहते हुए पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया।

कब्जे का विरोध कर रहे किसानों पर पटकी गईं थी लाठियां

इससे पहले बीते रविवार को ढाढा चीनी मिल की एथेनाल फैक्ट्री के लिए अधिग्रहित भूमि पर कब्जा दिलाने गई पुलिस व प्रशासन की टीम से किसानों की झड़प हो गई थी। अधिग्रहित भूमि पर कब्जे का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा और मिल प्रशासन को कब्जा दिलाया था।भगदड़ में लगभग एक दर्जन किसानों को हल्की चोटें आई थीं। विरोध प्रदर्शन कर रहे 13 किसानों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत सात को हिरासत में लिया था।

Also Read
View All

अगली खबर