कुशीनगर

शर्मनाक…कुशीनगर में दबंगों ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, पीड़िता के बेटे पर विवाहिता को भगाने का आरोप

कुशीनगर में विवाहिता को भगाने का आरोप लगाकर लड़की के परिजनों ने प्रेमी की मां और चाचियों को नग्न कर गांव में घुमाया, इस घटना के संज्ञान में आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

2 min read
Jan 06, 2025

कुशीनगर में दबंगों द्वारा की गई शर्मनाक घटना सामने आई है, दबंगों ने तीन महिलाओं को नग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया। इन महिलाओं का इतना कसूर है कि वह उस युवक की मां और चाची हैं जिसने एक शादीशुदा महिला को उसके घर से भगा लिया, इन महिलाओं को बुरी तरह पीटा भी गया है। फिलहाल पुलिस इस घटना से इंकार कर रही है।यह घटना कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की 2 जनवरी की बताई जा रही है। गांव में इस बात को लेकर दो पक्षों में काफी तनाव है इस कारण गांव में भारी फोर्स तैनात की गई है।

युवक पर शादीशुदा महिला को भगाने का आरोप

जानकारी के मुताबिक जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की की शादी गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक युवक से हुई थी। यहां से बीते 31 दिसंबर को महिला गायब हो गई। जिसके बाद ससुराल वालों ने बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। जब पुलिस इस मामले की छानबीन करने कुशीनगर में महिला के मायके पहुंची तो मायके वालों ने अपने घर के पास ही रहने वाले युवक पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया।

घर में घुसकर दबंगों ने महिलाओं को नग्न कर पीटा

इसके बाद वे लोग युवक के घर पहुंचे और घर वालों से बाहर आने को कहा। घर पर कोई पुरुष न होने के कारण महिलाओं ने बाहर आने से साफ मना कर दिया। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि, इसके बाद महिला के घर वाले घर में जबरदस्ती घुस आए और युवक की मां और चाचियों को घर से बाहर घसीट लाए। इसके बाद तीनों के कपड़े फाड़ दिए। फिर तीनों महिलाओं को नग्न करके पूरे गांव में सरेंराह घुमाया। इस दौरान पीड़ितों की पिटाई भी हुई

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, गांव में फोर्स तैनात

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की, लेकिन सभी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं। दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट और बलवा करने का मामला दर्ज किया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात की गई है।

Updated on:
06 Jan 2025 07:01 pm
Published on:
06 Jan 2025 06:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर