कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां आटा चक्की पर गेंहू पिसवाने गई युवती का दुपट्टा चक्की के पट्टा में फंस गया।
रविवार को कुशीनगर जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रगड़गंज बाजार स्थित आटा चक्की की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती का दुपट्टा आटा चक्की के पट्टे में फंस गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक पटहेरवा थानाक्षेत्र के पुरैना कटेया गांव निवासी राजेश की 18 वर्षीय पुत्री पूर्णिमा चौरसिया रगड़गंज बाजार स्थित आटा चक्की पर आटा पिसाने गई थी। चक्की के पास खड़ी पूर्णिमा का दुपट्टा अचानक चक्की के पट्टे में फंस गया। जब उसने दुपट्टा खींचने की कोशिश की, तो वह भी पट्टे में फंस गई और इस हादसे में युवती का सिर धड़ से अलग हो गया। युवती के पट्टे में फंसी हुई देखकर आसपास के लोग शोर मचाते हुए चक्की बंद करने पहुंचे, लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।
परिजनों को हादसे की सूचना मिलने के बाद उनका बुरा हाल हो गया और वे रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे।हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हल्का दरोगा और रकबा पुलिस चौकी प्रभारी रामचंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।