Lakhimpur Crime: लखीमपुर खीरी के मैलानी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। महिला सिपाही और उसके परिवार की प्रताड़ना से एक ही परिवार के बाप और दो बेटों ने आत्महत्या कर जान दे दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Lakhimpur Crime: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक हंसता- खेलता परिवार एक झटके में तबाह हो गया। आरोप है कि गांव की एक महिला सिपाही और उसके परिवार वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर पहले पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त ना कर सके दो जवान बेटों ने भी आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Lakhimpur Crime: लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना के बांकेगंज चौकी के गांव बाबूपुर का है। यहां के रहने वाले रामनरेश 60 वर्ष का अपने ही पड़ोस की रहने वाली रामवती देवी से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। परिवार के लोगों का आरोप था कि रामवती की बेटी आरती पुलिस में सिपाही है। वह इस समय लखनऊ में तैनात है। उसके कहने पर उसके परिवार को पुलिस लगातार प्रताड़ित कर रही थी। इसी वजह से रामनरेश 60 वर्ष ने बुधवार की रात फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पिता की मौत के बाद यह सदमा उसके दो बेटे बर्दाश्त नहीं कर सके। एक ने रेलवे ट्रैक पर तो दूसरे ने घर में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। एक ही परिवार के पिता और दो बेटों की आत्महत्या से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें एक महिला सिपाही और उसके परिवार पर प्राताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। एक दिन पहले बुजुर्ग की आत्महत्या के बाद पुलिस ने महिला सिपाही समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था।
मृतक रामनरेश के बेटे सुधीर का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया है। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।जिसमें लिखा है कि रमेश भैया मुकेश का ख्याल रखना है। हम जा रहे हैं। आरती, शिवम और रामदेवी पर कठोर कार्रवाई कराना। रामदेवी ने हमारा घर बर्बाद कर दिया। पापा को मार दिया। रामदेवी से 50 हजार रुपये ले लेना। जमीन विवाद में मेरे पिता की मृत्यु हो गई। आरती ने मेरा पूरा घर बर्बाद कर दिया। फिलहाल इस पूरे मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला पुलिसकर्मी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
लखीमपुर खीरी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि मकान को लेकर विवाद चल रहा था। समझौता के बाद रामनरेश ने आत्महत्या कर ली है। उसके दो बेटों ने भी आत्महत्या कर ली है। इस पूरे मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।