7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich accident: गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने ऑटो और ई- रिक्शा में मारी टक्कर, एक की मौत 12 घायल

Bahraich accident: बहराइच जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नानपारा जा रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने ई रिक्शा और ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। जबकि दोनों वाहनों पर सवार 12 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification
Bahraich news

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त ऑटो और ई रिक्शा

Bahraich accident : बहराइच जिले के इमामगंज के पास गुरुवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गन्ना लेकर नानपारा चीनी मिल जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने ऑटो और ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दोनों वाहनों में सवार 12 यात्री घायल हो गए हैं। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Bahraich accident: बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र के कस्बा इमामगंज नहर पुलिया के पास नानपारा चीनी मिल गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने पहले ई रिक्शा उसके बाद ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ई रिक्शा में बैठे थाना क्षेत्र के गांव बहदुरिया के रहने वाले पंकज 23 वर्ष, मीना 20 वर्ष, शिवाजी और लक्ष्मी तथा चालक घायल हो गए। वहीं ऑटो में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना परिजनों तक पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। रात में ही लोग घटनास्थल से अस्पताल पहुंच गए।

यह भी पढ़ें : Chitrakoot Accident: नेशनल हाईवे 35 पर भीषण सड़क हादसा, गन्ना लदे ट्रक से टकराई बोलेरो 6 की मौत 5 घायल

प्रभारी निरीक्षक बोले- महिला की मौत 12 घायल

इस सम्बंध में खैरीघाट थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।