Red Alert for Heavy Rainfall in Over 30 UP Districts: उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 30 से अधिक जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं। प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Heavy Rain Storm: भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में रविवार और सोमवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश, वज्रपात, और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। 30 से अधिक जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
भारी वर्षा (रेड/ऑरेंज क्लियर अलर्ट जैसे 'Take Action')
जिलों में: प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, बदायूं।
जिलों में: प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटावा, कासगंज, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं।
जिलों में: मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर (भीम), जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, जालौन, अमेठी, कानपुर नगर, ललितपुर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हाथरस, कासगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर। यह विस्तृत चेतावनी IMD की सब‑डिविजन वाइज वॉर्निंग रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें पूर्व और पश्चिम यूपी के लिए अगले सात दिनों तक भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं के विस्तृत अलर्ट दिए गए हैं
लम्बे समय से चल रही मानसून गतिविधियों में बदलाव के कारण, मौसम कड़ाई से प्रभावित रहा है। उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ, पूर्वी उत्तर प्रदेश पर चक्रवातीय परिसंचरण और ट्रफ लाइन जैसे सिनॉप्टिक तत्व सक्रिय हैं, जिनके कारण बारिश और तूफानों में वृद्धि देखी जा रही है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व यूपी में 3 अगस्त को अत्यधिक भारी वर्षा, 4 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान है, साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी चेतावनी है
IMD के अनुसार बारिश के चलते अगले 1–2 दिनों में अधिकतर प्रभावित जिलों में तापमान में लगभग 3–4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इससे उमस और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन सुबह‑शाम ठंडक भी महसूस होगी ।