लखीमपुर खीरी में शारदा नदी के प्रकोप से नयापुरवा गांव पूरी तरह खत्म हो गया है। गांव के घर अब नदी में समा चुके हैं। आना-पाई जोड़कर बनाए गए घर नेस्तनाबूद हो चुके हैं।
शारदा का सितम: रविवार की रात नयापुरवा गांव के लिए आफत बनकर आई। पूरा का पूरा गांव अब शारदा नदी की चपेट में है। नयापुरवा के साथ ही पिंडगांव पर भी खतरा मंडराने लगा है।
बिजुआ ब्लॉक के नयापुरवा गांव पर शारदा नदी आफत बन आई। रविवार की रात गांव के सभी घर नदी में समा गए। गांव से कुछ दूरी पर अब दो घर दिखाई देते हैं। ये घर भी कुछ साल पहले बनाए गए हैं। गांव से खेत भी अब कटान की भेंट चढ़ चुके हैं। घर और खेत कट जाने से बेघर हुए ग्रामीणों ने बांध पर शरण ले ली है। गांव के लोग खुले में तिरपाल डालकर रह रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल इसी ग्राम पंचायत का मजरा चकपुरवा गांव भी शारदा नदी में समा गया था। लेखपाल अविनाश मिश्रा की मानें तो कटान पीड़ितों के लिए रहीम नगर में बसने के लिए जगह चिह्नित की गई, लेकिन कोई भी वहां जाने के लिए तैयार नहीं है।
नया पिंड गांव के घर कटान की जद में आ चुके हैं तो वहीं दो घर नदी में समा भी चुके हैं। ग्रामीणों ने अपने घर तोड़ने शुरू कर दिए हैं। एक तरफ शारदा नदी की कटान से आस पास के गांवों में रहने वाले लोगों को भी डर बना हुआ है वहीं बांध मार्ग पर रेलवे ट्रैक से लगभग 200 मीटर की दूरी पर तेजी से कटान हो रहा है। रेलवे लाइन पर भी खतरा मंडरा रहा है।