ललितपुर

Lalitpur News: बारिश के बावजूद बढ़ती गर्मी और उमस, जानें क्या है वजह

Lalitpur News: दिनभर बादलों और सूर्यदेव की लुकाछिपी ने बढ़ाई मुश्किलें, किसानों को मिल रहा फायदा।

less than 1 minute read
Aug 02, 2024
बारिश के बावजूद बढ़ती गर्मी और उमस

Lalitpur News: जनपद में लगातार हो रही बारिश के बावजूद गर्मी और उमस में कोई कमी नहीं आई है। दिन भर बदलते मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं, किसानों को इस बारिश से फायदा हो रहा है। जानिए इस मौसम की असली वजह और इससे निपटने के उपाय।

सूर्यदेव की लुकाछिपी लोगों को परेशान कर रही

ललितपुर में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ अजीब सा है। लगातार हो रही बारिश के बावजूद गर्मी और उमस से राहत मिलने का नाम नहीं ले रही है। दिन भर बादलों और सूर्यदेव की लुकाछिपी लोगों को परेशान कर रही है। थोड़ी देर के लिए बारिश होती है और फिर तेज धूप निकल आती है। इस बदलते मौसम ने लोगों की सेहत पर भी बुरा असर डाला है।

क्यों बढ़ रही है गर्मी?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस साल मानसून में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बारिश की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन तापमान में उतनी कमी नहीं आई है। इसकी वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई है। इसके अलावा, प्रदूषण भी इस समस्या का एक बड़ा कारण है।

किसानों को मिल रहा फायदा

हालांकि, इस बारिश से किसानों को काफी फायदा हो रहा है। उर्द, मूंग, तिली, सोयाबीन, मक्का, मूंगफली, ज्वार आदि फसलों को इस बारिश से काफी लाभ हुआ है।

सेहत पर असर

बदलते मौसम के कारण लोगों को सर्दी-जुखाम, वायरल फीवर, मलेरिया, और डेंगू जैसी बीमारियां हो रही हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में इन बीमारियों का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर