टेक्नोलॉजी

वैज्ञानिकों ने सिर्फ ₹1,712 में बनाया छह पैरों वाला रोबोट, बिना बिजली करेगा काम

3D Printed Robot: अमेरिकी वैज्ञानिकों ने 3D-प्रिंटेड रोबोट तैयार किया है जो बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी या मोटर के चल सकता है। यह नया इनोवेशन सस्ता, टिकाऊ और कई क्षेत्रों में उपयोगी हो सकता है।

2 min read
Apr 02, 2025
वैज्ञानिकों ने सिर्फ ₹1,712 में बनाया छह पैरों वाला रोबोट, बिना बिजली करेगा काम (Image Source: JacobsSchoolNews/Youtube)

3D Printed Robot: सैन डिएगो के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने रोबोटिक्स के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने 3डी प्रिंटर की मदद से एक ऐसा छह पैरों वाला रोबोट बनाया है जो बिना बिजली और मुश्किल मशीनों के काम कर सकता है। इसे एक ही तरह के मटीरियल का उपयोग कर एक ही बार में 3डी-प्रिंट किया जा सकता है। प्रिंटर से निकलने पर इसमें एक हवा या गैस का छोटा-सा सिलेंडर या कार्ट्रिज लगा कर तुरंत काम में भी लिया जा सकता है। इस तरह के एक रोबोट को बनाने में मात्र 20 डॉलर ( लगभग 1,715 रुपए) का खर्च आता है। शोधकर्ताओं का उद्देश्य पारंपरिक रोबोटों से अलग हटकर लचीली और मुलायम सामग्री वाले रोबोट बनाना था।

कैसे काम करता है यह रोबोट

जिस तरह पेंडुलम हवा के दबाव से हिलता है उसी दोलन सर्किट पर यह रोबोट काम करता है। यह सिस्टम तीन-तीन पैरों के दो सेटों के बीच में हवा के दबाव की मदद से रोबोट के पैरों की हरकत को नियंत्रित करता है। हर पैर में ऊपर-नीचे और आगे-पीछे चार तरह की हरकतें होती हैं। यह लचीलापन रोबोट को सीधी रेखा में चलने में मदद करता है।

परीक्षण के दौरान रहा सफल

कंप्रेस्ड गैस कार्ट्रिज जोड़ने पर यह रोबोट तीन दिन तक बिना रुके काम कर पाने में सक्षम था। बाहरी परीक्षण के दौरान यह रोबोट घास, रेत और पानी के अंदर भी आसानी से चलने में सफल रहे। बहुत ज्यादा रेडिएशन वाली जगह, आपदा वाले इलाके और अंतरिक्ष जैसी जगह जहां आम इलेक्ट्रॉनिक रोबोट काम नहीं कर सकते है वहां यह नया रोबोट उपयोगी साबित होगा।

Published on:
02 Apr 2025 11:32 am
Also Read
View All

अगली खबर