टेक्नोलॉजी

Apple iOS 18.2 अपडेट रिलीज; इन iPhone यूजर्स की हुई मौज, इन फीचर्स के साथ मिलेगा AI का मजा

iOS 18.2: इस नए अपडेट में इमेज प्लेग्राउंड एक्सपीरियंस फीचर मिलता है। जिसके जरिए यूजर, डिफरेंट थीम, कॉस्ट्यूम, एक्सेसरीज आदि के आधार परर्सनलाइज्ड इमेज बना सकते हैं।

2 min read
Dec 12, 2024

Apple iOS 18.2 Update: Apple ने iOS 18.2 अपडेट को रोल आउट कर दिया है। इस नए अपडेट के बाद iPhone यूजर्स, Apple Intelligence फीचर्स का भरपूर मजा ले पाएंगे। इस अपडेट में नया स्टैंडअलोन ऐप इमेज प्लेग्राउंड फीचर भी मिल रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट के जरिए एनिमेटेड चित्र बना सकते हैं, यह काम जनरेटिव एआई कर देता है। हलांकि, इन नए फीचर्स का मजा सभी iPhone यूजर्स को नहीं मिलेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं इस अपडेट के बारे में।

इन iPhone यूजर्स को मिलेगा ये अपडेट

Apple iOS 18.2 के अपडेट की बात करें तो यह केवल उन्हीं फोंस में मिलेगा जो A12 बायोनिक चिप के साथ आते हैं या उसके बाद मार्केट में आने वाले सभी फोन में डाउनलोड किया जा सकेगा। कुल मिलाकर बात यह है कि, केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 की पूरी रेंज वाले iPhone यूजर्स नए AI फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे।

मिलेंगे ये खास फीचर्स

  1. Image Playground Experience: इस नए अपडेट में इमेज प्लेग्राउंड एक्सपीरियंस फीचर मिलता है। जिसके जरिए यूजर, डिफरेंट थीम, कॉस्ट्यूम, एक्सेसरीज आदि के आधार परर्सनलाइज्ड इमेज बना सकते हैं।
  2. Genmoji: जेनमोजी फीचर में एक डिस्क्रिप्शन टाइप करके यूजर इमोजी बना सकते हैं। इन इमोजी को आप यूजर्स अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं, साथ ही मैसेज में या स्टिकर के रूप में शेयर भी कर पाएंगे।
  3. Describe Your Change: यह नया राइटिंग टूल है, जिसकी मदद से यूजर्स को राइटिंग में आसानी होगी।
  4. Siri With ChatGPT: चैटजीपीटी इंटीग्रेशन के साथ Siri अब और भी ज्यादा पावरफुल हो गई है। यूजर्स सिरी से स्पेसिफिक कामों के लिए चैटजीपीटी का सुझाव देने के लिए कमांड दे सकते हैं, उदाहरण के लिए - कंटेंट बनाना या फिर कुछ और करना हो।
Published on:
12 Dec 2024 08:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर