UPI Update: NPCI, यूपीआई पेमेंट सिस्टम में नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है जिसमें यूजर्स फेस आईडी या फिंगरप्रिंट से बिना PIN डाले ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर।
UPI Update News: डिजिटल पेमेंट की दुनिया में भारत एक नई तकनीकी क्रांति की ओर बढ़ रहा है। जल्द ही UPI पेमेंट के लिए पिन (PIN) डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब यूजर्स अपने चेहरे की पहचान (Face ID) या उंगली के निशान (Fingerprint) से पेमेंट कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रहा है जिसमें UPI ट्रांजेक्शन के लिए पिन की जगह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल होगा। यानी QR कोड स्कैन करने के बाद आप सिर्फ अपनी उंगली का निशान या चेहरा दिखाकर पेमेंट कर पाएंगे।
अभी तक यूपीआई पेमेंट के लिए 4 या 6 अंकों का पिन डालना जरूरी होता है। लेकिन कई लोग पिन भूल जाते हैं या फिर पिन के लीक होने का डर रहता है। इसके अलावा, बुज़ुर्ग या तकनीक से कम परिचित लोगों के लिए पिन डालना मुश्किल होता है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए यह बायोमेट्रिक फीचर लाया जा रहा है।
सबसे पहले UPI ऐप से QR कोड स्कैन करें।
फिर ट्रांजैक्शन अमाउंट दर्ज करें।
अब पिन की जगह ऐप आपके डिवाइस का फिंगरप्रिंट या फेस आईडी स्कैन करेगा।
पहचान सफल होने पर पेमेंट तुरंत पूरा हो जाएगा।
बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन यानी फेस और फिंगरप्रिंट किसी भी यूजर का निजी और यूनिक डेटा होता है जिसे आसानी से कॉपी नहीं किया जा सकता। इसलिए यह तरीका पिन की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है।
NPCI की ओर से अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है और जल्द ही इसे आम लोगों के लिए लॉन्च किया जा सकता है।