टेक्नोलॉजी

Google Ananata Photos: तस्वीरों में देखिए बेंगलुरु में गूगल के नए ऑफिस की 10 खास बातें

Google Ananata In Banglore: गूगल इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर, प्रीति लोबाना ने कहा कि ‘Ananta’ सिर्फ तकनीकी इनोवेशन के लिए नहीं, बल्कि इसके दीर्घकालिक प्रभाव के लिए भी पहचाना जाएगा।

3 min read
Feb 19, 2025
Google Ananata

Google Ananta Photos: गूगलने बुधवार को भारत में अपना अब तक का सबसे बड़ा कैंपस ‘Ananta’ लॉन्च किया। यह कैंपस बेंगलुरु के महादेवपुरा में स्थित है और इसकी क्षमता 5,000 से अधिक लोगों के बैठने की है। यह कैंपस दुनिया का सबसे बड़ा Google Campus है। इसका डिजाइन खासतौर पर सुगमता (accessibility) को ध्यान में रखकर बनाया गया है, और इसके निर्माण में अधिकतर सामग्री स्थानीय स्तर पर ही जुटाई गई है।

Google Ananata: भारत में इनोवेशन का नया केंद्र


गूगल इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर, प्रीति लोबाना ने कहा कि ‘Ananta’ सिर्फ तकनीकी इनोवेशन के लिए नहीं, बल्कि इसके दीर्घकालिक प्रभाव के लिए भी पहचाना जाएगा। उन्होंने बताया कि छह साल पहले गूगल ने AI-first approach अपनाने का निर्णय लिया था, जिससे भारत को न केवल एक प्रतिभाशाली देश के रूप में देखा गया, बल्कि एक ऐसे स्थान के रूप में भी पहचाना गया, जहां AI से जीवन में बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। यह नया कैंपस इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

Google Ananata Banglore: गूगल का भारत में विस्तार


गूगल के भारत में 10,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं और कंपनी का बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम में ऑफिस भी है। फिलहाल, गूगल हाइब्रिड वर्क मॉडल अपना रहा है, जिसमें कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस से काम करना होता है। नए Ananta कैंपस के साथ, गूगल भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा और यहां के उपयोगकर्ताओं के लिए नई तकनीकी सुविधाएं विकसित करेगा।

Google New Office: गूगलऑफिस की 10 खास बातें

नाम और मतलब
इस इमारत का नाम Ananata है, जिसका संस्कृत में मतलब होता है "असीमित"। यह टेक्नोलॉजी की असीम संभावनाओं को दर्शाता है।

डिजाइन और लक्ष्य
इसे ऐसा बनाया गया है कि लोग आपस में जुड़ सकें, नए विचार आ सकें और इनोवेशन को बढ़ावा मिले।

मुख्य केंद्र - सभा
इमारत के बीच में "Sabha" नामक एक बड़ा हॉल है, जहां लोग मिल सकते हैं और किसी भी विषय पर चर्चा कर सकते हैं।

सुगमता (Accessibility)
नई फ़्लोरिंग बनाई गई है, जिससे दृष्टिबाधित लोग आसानी से चल सकें।
सुलभ सुविधाएं और ब्रेल (स्पर्श द्वारा पढ़ी जाने वाली लिपि) के संकेत दिए गए हैं।

पर्यावरण के अनुकूल
परिसर वेस्ट वाटर जल का 100% रिसाइकल करता है।
बारिश का पानी जमा करता है।
स्मार्ट ग्लास इंस्टॉलेशन से ऊर्जा की बचत होगा।

बेंगलुरु की हरियाली से प्रेरणा
कैंपस में बहुत सारे पेड़-पौधे और हरियाली लगे हुए है।
पैदल चलने और जॉगिंग के लिए रास्ते भी बनाए गए हैं।

ऑफिस का डिजाइन
ऑफिस का डिजाइन शहर के ग्रिड की तरह है, जिससे नेविगेशन आसान हो।
अलग-अलग neighbourhoods बनाए गए हैं, ताकि लोग मिलकर काम कर सकें।


छोटे-छोटे "नुक्कड़ और बूथ" भी हैं, जहां एकांत में ध्यान लगाकर काम किया जा सकता है।

इसे Google India और स्थानीय विकास व डिजाइन टीम ने मिलकर बनाया है।

खूबसूरत और बढ़िया वास्तुकला
डिजाइन ऐसा है कि प्राकृतिक रोशनी ज़्यादा मिले।
टीम के लोग सुविधाजनक माहौल में एक साथ काम कर सकें।

देखिए ये वीडियो- Chat GPT Kya Hai : आपके हर सवाल का जवाब देगा ये चैटबॉट?

Updated on:
20 Feb 2025 02:25 pm
Published on:
19 Feb 2025 06:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर