OpenAI ने ChatGPT का शेयर फीचर हटा दिया है क्योंकि यूजर्स की साझा की गई चैट्स गूगल सर्च में दिखने लगी थीं। प्राइवेसी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बाद यह फैसला लिया गया है। जानें पूरा मामला।
ChatGPT Share Feature: चैटजीपीटी के यूजर्स के लिए हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कई लोगों को तब झटका लगा जब उन्हें पता चला कि उनके चैटबॉट के साथ की गई बातचीत गूगल सर्च में दिख रही है। इस मामले के तूल पकड़ते ही OpenAI ने तुरंत एक्शन लिया और उस फीचर को हटा दिया जो इस लीक का कारण बना था।
OpenAI ने कुछ समय पहले एक नया एक्सपेरिमेंटल फीचर लॉन्च किया था जिसका नाम 'Make This Chat Discoverable' था। इसका मकसद यूजर्स को अपनी किसी यूजफुल या दिलचस्प चैट को पब्लिक कर सकें जिससे अन्य लोग भी उसे पढ़ सकते थे। इस फीचर का इस्तेमाल पूरी तरह यूजर की मर्जी पर आधारित था यानी जब तक आप खुद न चाहें तब तक कोई भी चैट सार्वजनिक नहीं होती।
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को दो स्टेप फॉलो करने होते थे।
इसका मतलब है कि बिना यूजर की मर्जी के कोई चैट अपने आप पब्लिक नहीं होती थी लेकिन कुछ लोग गलती से यह ऑप्शन ऑन कर बैठे जिसके बाद वो चैट्स गूगल पर दिखने लगीं।
हालांकि सिस्टम में सेफ्टी के इंतजाम थे लेकिन बहुत से यूजर्स ने बिना पूरी जानकारी पढ़े या समझे हुए इस ऑप्शन को ऑन कर दिया। जिसके बाद उनकी निजी बातचीतें भी गूगल पर इंडेक्स होने लगीं। इनमें कुछ संवेदनशील विषय जैसे मानसिक स्वास्थ्य करियर समस्याएं या निजी एक्सपीरियंस भी शामिल थे।
OpenAI के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर, डेन स्टकी ने X हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इस फीचर के हटाए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, 'यह फीचर एक्सपेरिमेंटल था लेकिन इससे यूजर्स से अनजाने में संवेदनशील जानकारी शेयर होने की संभावना बन गई थी इसलिए हमने इसे हटा दिया है।'
डेन ने यह भी स्पष्ट किया कि ChatGPT ने खुद कुछ भी ऑटोमेटिकली पब्लिक नहीं किया। केवल उन्हीं यूजर्स की चैट्स गूगल पर आईं जिन्होंने मैनुअली शेयर का विकल्प चुना था।
OpenAI अब सर्च इंजनों के साथ मिलकर उन चैट्स को इंटरनेट से हटाने का काम कर रहा है जो पहले से इंडेक्स हो चुकी थीं। यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है।