टेक्नोलॉजी

आपका स्मार्टफोन कर रहा है जासूसी, बचने के लिए अपने फोन में अभी करें ये बदलाव

How to Stop Spying Android Apps: आपके फोन ले एंड्राइड ऐप्स आपकी जासूसी कर रहे हैं। जानिए कैसे कुछ आसान सेटिंग्स बदलकर आप अपने फोन की लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेस को कंट्रोल कर सकते हैं और अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं।

2 min read
Jul 22, 2025
How to Stop Spying Android Apps (Image Source: Freepik)

How to Stop Spying Android Apps: आज हम अपने फोन पर कई ऐप इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी ऐप की जरूरत न होते हुए भी वह आपकी लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन या बैकग्राउंड डेटा क्यों मांगता है? ऐसी अनचाही परमिशन आपके डेटा को ट्रैकिंग का शिकार बना सकती हैं। इसलिए आज हम जानेंगे कि कैसे कुछ साधारण सेटिंग्स बदलकर आप अपने Android फोन को सुरक्षित और प्राइवेसी-फ्रेंडली बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें

New Aadhaar App: नया आधार कार्ड एप आपने डाउनलोड किया या नहीं, जानिए क्यों है ये जरूरी

1. ऐप परमिशन को सीमित करना

    ज्यादातर ऐप इंस्टॉल करते समय आप तुरंत 'Allow' बटन दबा देते हैं। वहीं कई बार ऐप के पास बिना कारण कैमरा, लोकेशन या माइक्रोफोन की अनुमति होती है।

    • इससे बचने के लिए ऐप आइकन को लंबे दबाएं → App info → Permissions देखें।
    • हर परमिशन को खोलें और यदि जरूरत न हो तो Deny या Ask Every Time चुनें।
    • सभी ऐप्स की परमिशन देखने के लिए Settings > Security & privacy > Permission Manager जाएं।
    • यहां से आप किसी भी ऐप की अनुमति रद्द (revoke) कर सकते हैं।

    2. सटीक लोकेशन ट्रैकिंग बंद करें

      Precise लोकेशन देने से ऐप्स को आपकी सही जगह पता चल जाती है जबकि ज्यादातर ऐप्स को Approximate लोकेशन ही पर्याप्त होती है।

      • फोन पर जाएं Settings > Location > App permissions देखें।
      • उस ऐप का चुनाव करें, फिर Use Precise Location का टॉगल बंद करें।
      • अब ऐप आपकी सही लोकेशन नहीं देख पाएगा, लेकिन सामान्य क्षेत्र की जानकारी चलेगी।

      3. बैकग्राउंड बैटरी यूज रोकें

        कुछ ऐप्स बंद होने के बाद भी बैकग्राउंड में डेटा भेजते रहते हैं।

        • इसके लिए अपने फोन में Settings > Apps > App management > Battery usage पर जाएं।
        • 'Allow background activity' बंद करें ताकि ऐप तब तक न चले जब तक आप उसे मैन्युअली न खोलें।
        • ध्यान दें: मैसेज या ईमेल ऐप्स पर इसे बंद करने से नोटिफिकेशन में देरी हो सकती है।

        4. ब्लूटूथ और Wi‑Fi स्कैनिंग बंद करें

          बैकग्राउंड स्कैनिंग से भी लोग अनजाने में ट्रैक हो सकते हैं।

          • इसके लिए अपने फोन की Settings > Location > Location Services पर जाएं।
          • Bluetooth scanning और Wi‑Fi scanning दोनों को बंद कर दें।

          5. व्यक्तिगत ऐड (Ad Personalisation) बंद करें

            Google आपकी गतिविधियों के आधार पर आपके लिए टारगेटेड ऐड दिखाता है।

            • इसके लिए Settings > Google > Services > Ads पर जाएं।
            • Delete Advertising ID दबाएं और Reset करें।
            • इससे आपको अब टारगेटेड ऐड नहीं दिखेंगे, प्राइवेसी बढ़ेगी।

            6. बिना इस्तेमाल वाले ऐप्स को Deep Sleep में डालें

              कुछ ऐप्स भले ही इस्तेमाल न करें, फिर भी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं।

              • Settings > Battery > Background Usage Limits पर जाएं।
              • 'Put Unused Apps to Sleep' को ऑन करें।
              • फिर Deep sleeping apps में जाकर उन ऐप्स को सिलेक्ट करें जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते।
              • इन ऐप्स को तब तक चलने नहीं दिया जाएगा जब तक आप उन्हें मैन्युअली न खोलें।

              क्यों जरूरी हैं ये सेटिंग्स?

              • अनावश्यक डेटा एक्सेस को सीमित करके आपके फोन की प्राइवेसी मजबूत होती है।
              • बैकग्राउंड डेटा और ट्रैकिंग कम होने से बैटरी लाइफ बचती है।
              • आपकी एक्टिविटी के आधार पर दिखने वाले टारगेटेड ऐड कम हो जाते हैं।
              • आपकी निजी जानकारी जैसे लोकेशन, कैमरा फोटो या माइक्रोफोन रिकॉर्डिंगआपके कंट्रोल में रहती है।

              आज ही इन जरूरी सेटिंग्स को जांचें और अपने Android फोन को अनचाही जासूसी से बचाएं। आपकी लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन जैसी निजी जानकारी पर सिर्फ आपका हक होना चाहिए। कुछ मिनट देकर फोन की प्राइवेसी सेटिंग्स को अपडेट करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी ऐप आपकी जानकारी बिना वजह एक्सेस न कर सके।

              ये भी पढ़ें

              आपके PAN कार्ड पर किसी और का लोन तो नहीं, ऐसे करें पता, यहां करें शिकायत

              Published on:
              22 Jul 2025 05:29 pm
              Also Read
              View All

              अगली खबर