12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Aadhaar App: नया आधार कार्ड एप आपने डाउनलोड किया या नहीं, जानिए क्यों है ये जरूरी

New Aadhaar App: UIDAI ने नया Aadhaar Face Authentication App लॉन्च किया है। अब बिना फोटोकॉपी के QR स्कैन या फेस वेरिफिकेशन से डिजिटल आधार शेयर कर सकेंगे, पूरी डिटेल के लिए पढ़ें खबर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 22, 2025

New Aadhaar App

New Aadhaar App (Image: @AshwiniVaishnaw/X)

New Aadhaar App: अगर आप भी आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार ने नया Aadhaar Face Authentication App 2025 लॉन्च कर दिया है जो अब Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर इसे आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात ये है कि अब आपको होटल, एयरपोर्ट या मोबाइल सिम लेते वक्त आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।

क्या है नए Aadhaar ऐप की खासियत?

सरकार की इस नई पहल का मकसद है आधार को डिजिटल और सुरक्षित तरीके से शेयर करना। इस ऐप को लेकर पहली जानकारी इस साल अप्रैल में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी थी। अब यह ऐप आम लोगों के लिए भी उपलब्ध है हालांकि फिलहाल यह केवल एंड्रॉयड डिवाइसेज पर ही काम करेगा।

अब किसी भी व्यक्ति को अपना आधार नंबर शेयर करने के लिए सिर्फ QR कोड स्कैन करना होगा या फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी। इससे नकली पहचान या गलत उपयोग की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।

New Aadhaar App को कैसे इंस्टॉल करें?

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में Google Play Store खोलें।

सर्च बॉक्स में 'Aadhaar' टाइप करें।

लिस्ट में जो दूसरा ऐप दिखाई दे, वही नया Aadhaar Face Authentication App है।

इंस्टॉल करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि ऐप का डेवलपर UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ही हो।

ऐप को उसी फोन में इंस्टॉल करें जिसमें आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव हो।

ऐप को कैसे इस्तेमाल करें?

इंस्टॉल करने के बाद ऐप खोलें और अपनी पसंद की भाषा चुनें।

फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।

अब ऐप SMS के जरिए नंबर वेरिफिकेशन करेगा, इसलिए जरूरी है कि फोन में आधार से जुड़ा सिम कार्ड हो।

इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन का विकल्प मिलेगा, जिसमें आपको कैमरे के सामने अपने चेहरे को सर्कल में लाना होगा।

वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद एक 6 अंकों का पिन सेट करें, जिसे दोबारा कंफर्म करने पर आप लॉग-इन हो जाएंगे।

New Aadhaar App में क्या-क्या मिलेगा?

लॉग-इन करने के बाद यूजर को एक QR कोड मिलेगा, जिसे स्कैन करवाकर डिजिटल आधार शेयर किया जा सकता है।

यूजर के पास शेयर आईडी का विकल्प भी होगा, जिससे वह आधार से जुड़ी जानकारी साझा कर सकता है।

ऐप में QR स्कैनर भी होगा, जिससे जब भी कोई एजेंसी या संस्था आपका आधार मांगती है तो आप स्कैन कर बताएंगे कि कौन-कौन सी जानकारी शेयर करनी है।

फिर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए पहचान सुनिश्चित कर डिजिटल आधार साझा किया जा सकता है।

क्यों जरूरी है यह New Aadhaar App?

आज के समय में डिजिटल सुरक्षा और प्राइवेसी सबसे बड़ा मुद्दा है। इस नए आधार ऐप की मदद से आपकी पहचान कहीं भी और कभी भी सुरक्षित तरीके से वेरिफाई हो सकती है। साथ ही फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत खत्म होने से पहचान चोरी जैसी घटनाओं पर भी रोक लगेगी।