
Mobile Phone Repairing Safety Tips (Image: Gemini)
Mobile Phone Repairing Safety Tips: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इसमें हमारी पर्सनल फोटो, डाक्यूमेंट्स, बैंक डिटेल्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स और कई जरूरी जानकारियां होती हैं। ऐसे में अगर फोन खराब हो जाए और रिपेयर के लिए देना पड़े, तो सिर्फ हार्डवेयर की चिंता नहीं होती, प्राइवेसी का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान स्टेप्स को अपनाकर आप अपने फोन के डेटा को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं वो 7 जरूरी सावधानियां जो फोन देने से पहले हर किसी को अपनानी चाहिए।
फोन में मौजूद फोटो, वीडियो और डाक्यूमेंट्स का बैकअप लेना सबसे पहला और जरूरी कदम है। आप इसे Google Drive, iCloud या किसी हार्ड ड्राइव में सुरक्षित कर सकते हैं ताकि किसी भी डेटा लॉस की स्थिति में आप परेशान न हों।
WhatsApp, Gmail, Facebook और बैंकिंग ऐप्स जैसे सभी जरूरी अकाउंट्स से लॉगआउट कर लें। इससे टेक्नीशियन आपके पर्सनल डेटा तक नहीं पहुंच पाएगा और आपकी गोपनीयता बनी रहेगी।
अगर आप Android यूजर हैं तो फोन रिपेयर से पहले गेस्ट मोड ऑन करें या ‘Second Space’ फीचर का इस्तेमाल करें। इससे फोन की असली फाइल्स और जानकारी टेक्नीशियन की पहुंच से बाहर रहेंगी।
फोन में मौजूद SIM कार्ड और मेमोरी कार्ड को जरूर निकाल लें। इनमें कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, फोटो जैसी जानकारियां होती हैं जो चोरी हो सकती हैं।
फोन की सेटिंग में जाकर डिवाइस एन्क्रिप्शन ऑन करें। इससे आपके फोन का डेटा पासवर्ड के बिना एक्सेस नहीं किया जा सकेगा, चाहे वह रिपेयर करने वाला ही क्यों न हो।
अगर आपकी समस्या हार्डवेयर से जुड़ी है और फोन में कोई जरूरी डेटा नहीं है तो फैक्ट्री रिसेट करना एक बेहतर विकल्प है। इससे फोन पूरी तरह क्लीन हो जाता है, लेकिन बैकअप लेना न भूलें।
किसी भी लोकल मोबाइल रिपेयर शॉप में फोन देने से पहले उससे एक जॉब शीट जरूर लें। इसमें फोन का मॉडल, समस्या और टेक्नीशियन का नाम लिखा होना चाहिए। इससे आपके पास सबूत रहेगा कि फोन किसके पास है।
फोन रिपेयर कराना आम बात है लेकिन थोड़ा सतर्क रहकर आप न सिर्फ अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि अपने निजी डेटा की चोरी से भी बच सकते हैं। अगली बार जब भी फोन किसी के हवाले करें तो ये 7 स्टेप्स जरूर फॉलो करें।
Published on:
20 Jul 2025 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
