
WhatsApp Tips and Tricks
WhatsApp Tips and Tricks: आज के समय में व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। रोजाना हम कई मैसेज भेजते और रिसीव करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कोई हमें मैसेज भेजता है और फिर उसे तुरंत Delete for Everyone कर देता है। ऐसे में हमारे मन में यह सवाल उठता है आखिर उस मैसेज में लिखा क्या था? अगर आप भी इस स्थिति से गुजरे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के पढ़ सकते हैं।
इस ट्रिक की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है और न ही आपको किसी वेबसाइट पर जाने की जरूरत होगी। यह काम आप केवल अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। यह फीचर एंड्राइड डिवाइसेज में मौजूद होता है जिसे एक्टिवेट करके आप किसी भी डिलीट मैसेज को अगले 24 घंटे तक पढ़ सकते हैं।
जब भी कोई मैसेज आपके फोन पर आता है, तो उसका एक नोटिफिकेशन आपके सिस्टम में रिकॉर्ड हो जाता है। अगर आप अपने फोन में Notification History फीचर को ऑन कर देते हैं तो हर नोटिफिकेशन (यहां तक कि डिलीट मैसेज भी) इस हिस्ट्री में सेव हो जाता है। आप वहां जाकर पूरा मैसेज पढ़ सकते हैं भले ही वह WhatsApp से डिलीट कर दिया गया हो।
नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप यह फीचर एक्टिवेट कर सकते हैं।
अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं।
वहां Notifications या Apps & Notifications ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां आपको Notification History का विकल्प मिलेगा, उसे ON कर दें।
अब जब भी कोई WhatsApp मैसेज आएगा, वह यहां रिकॉर्ड हो जाएगा चाहे डिलीट कर दिया जाए।
यह सुविधा केवल Android 11 और उससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन्स में काम करती है। अगर आपका फोन पुराना है या आप iPhone यूजर हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए काम नहीं करेगी। कुछ स्मार्टफोन्स में यह सेटिंग अलग जगह पर हो सकती है इसलिए आपको थोड़ा एक्सप्लोर करना पड़ सकता है।
ध्यान रहे, यह ट्रिक सिर्फ टेक्स्ट मैसेज के लिए काम करती है। अगर किसी ने आपको कोई फोटो, वीडियो या ऑडियो भेजकर डिलीट कर दिया है तो वो मीडिया फाइल्स नोटिफिकेशन हिस्ट्री में नहीं दिखेंगी।
Published on:
18 Jul 2025 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
