12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WhatsApp में आया मैसेज डिलीट हो गया? अब ऐसे करें पढ़ने का इंतजाम, ऑन कर लें ये सेटिंग

WhatsApp Tips and Tricks: अगर कोई आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है तो अब परेशान न हों। बस फोन की एक सेटिंग ऑन करें और डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को बिना किसी ऐप के पढ़ें। जानें आसान तरीका।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 18, 2025

whatsapp par delete for everyone message kaise dekhe, whatsapp delete for everyone message recovery, whatsapp delete for everyone message reader, whatsapp me delete for everyone message kaise dekhe, WhatsApp Tips and Tricks

WhatsApp Tips and Tricks

WhatsApp Tips and Tricks: आज के समय में व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। रोजाना हम कई मैसेज भेजते और रिसीव करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कोई हमें मैसेज भेजता है और फिर उसे तुरंत Delete for Everyone कर देता है। ऐसे में हमारे मन में यह सवाल उठता है आखिर उस मैसेज में लिखा क्या था? अगर आप भी इस स्थिति से गुजरे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के पढ़ सकते हैं।

बिना किसी ऐप के पढ़ें डिलीट मैसेज

इस ट्रिक की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है और न ही आपको किसी वेबसाइट पर जाने की जरूरत होगी। यह काम आप केवल अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। यह फीचर एंड्राइड डिवाइसेज में मौजूद होता है जिसे एक्टिवेट करके आप किसी भी डिलीट मैसेज को अगले 24 घंटे तक पढ़ सकते हैं।

कैसे काम करता है यह फीचर?

जब भी कोई मैसेज आपके फोन पर आता है, तो उसका एक नोटिफिकेशन आपके सिस्टम में रिकॉर्ड हो जाता है। अगर आप अपने फोन में Notification History फीचर को ऑन कर देते हैं तो हर नोटिफिकेशन (यहां तक कि डिलीट मैसेज भी) इस हिस्ट्री में सेव हो जाता है। आप वहां जाकर पूरा मैसेज पढ़ सकते हैं भले ही वह WhatsApp से डिलीट कर दिया गया हो।

डिलीट मैसेज पढ़ने का आसान तरीका

नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप यह फीचर एक्टिवेट कर सकते हैं।

अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं।

वहां Notifications या Apps & Notifications ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां आपको Notification History का विकल्प मिलेगा, उसे ON कर दें।

अब जब भी कोई WhatsApp मैसेज आएगा, वह यहां रिकॉर्ड हो जाएगा चाहे डिलीट कर दिया जाए।

किन डिवाइसेज में मिलेगा यह ऑप्शन?

यह सुविधा केवल Android 11 और उससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन्स में काम करती है। अगर आपका फोन पुराना है या आप iPhone यूजर हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए काम नहीं करेगी। कुछ स्मार्टफोन्स में यह सेटिंग अलग जगह पर हो सकती है इसलिए आपको थोड़ा एक्सप्लोर करना पड़ सकता है।

फोटो और वीडियो नहीं देख सकेंगे

ध्यान रहे, यह ट्रिक सिर्फ टेक्स्ट मैसेज के लिए काम करती है। अगर किसी ने आपको कोई फोटो, वीडियो या ऑडियो भेजकर डिलीट कर दिया है तो वो मीडिया फाइल्स नोटिफिकेशन हिस्ट्री में नहीं दिखेंगी।