E-Passport Rollout Cities: भारत में शुरू हुआ हाई-टेक ई-पासपोर्ट सर्विस, 120 से अधिक देशों में पहले से हो रहा इस्तेमाल,जानें भारत कौन-कौन से शहर शामिल हैं।
India Launch E-passport Service: भारत में शुरू हुई हाई-टेक ई-पासपोर्ट सर्विस, फिलहाल जयपुर समेत इन शहरों में मिलेगी सुविधा भारत सरकार ने पासपोर्ट सिस्टम को और ज्यादा सुरक्षित और हाई-टेक बनाने के लिए चिप आधारित ई-पासपोर्ट लॉन्च किया है। यह नया पासपोर्ट 1 अप्रैल 2024 से ‘पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम’ के तहत शुरू किया गया है और फिलहाल देश के कुछ चुनिंदा शहरों में इसे जारी किया जा रहा है।
ई-पासपोर्ट एक स्मार्ट पासपोर्ट है जिसमें एक RFID चिप और एंटीना लगा होता है। यह चिप पासपोर्ट के एक विशेष पन्ने में लगी होती है और इसके कवर पर नीचे एक गोल्डन चिप का चिन्ह बना होता है जिससे इसे पहचाना जा सकता है।
इस चिप में पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, फोटो, पासपोर्ट नंबर और फिंगरप्रिंट सेव रहती है। ये सभी डाटा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल्स जैसे BAC, PA और EAC के जरिए पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित रहती हैं।
फिलहाल ई-पासपोर्ट नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत और रांची जैसे शहरों में जारी किया जा रहा है। आने वाले समय में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
अगर आपके पास पहले से बना हुआ पासपोर्ट है तो वह तब तक मान्य रहेगा जब तक उसकी वैधता खत्म नहीं हो जाती। अभी ई-पासपोर्ट को अनिवार्य नहीं किया गया है।
ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले जैसी ही है। पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरें और नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करें।
अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, ब्राज़ील, इटली और मैक्सिको जैसे 120 से ज्यादा देश पहले से ही ई-पासपोर्ट का उपयोग कर रहे हैं। भारत का यह कदम सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिहाज से एक बड़ी शुरुआत माना जा रहा है।