11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ray-Ban Meta Glasses: इतना स्मार्ट चश्मा पहले कभी देखा है क्या? बोलेगा, सुनेगा, फोटो भी खींचेगा, जानिए कीमत

Ray-Ban Meta Glasses अब भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह वॉयस कमांड के जरिए काम करने वाला एक स्मार्ट चश्मा है जिसमें कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल्स और लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 13, 2025

Ray-Ban Meta Glasses

Ray-Ban Meta Glasses

Ray-Ban Meta Glasses Launched in India: भारत में अब स्मार्ट ग्लासेस का नया दौर शुरू हो चुका है। Meta और Ray-Ban की साझेदारी से बने स्मार्ट ग्लासेस भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। ये ग्लासेस सिर्फ एक चश्मा नहीं बल्कि एक स्मार्ट डिवाइस हैं जिसे वॉयस कमांड से कंट्रोल किया जा सकता है। यूजर इन ग्लासेस को पहनकर म्यूजिक, कॉल्स और तस्वीरें ले सकते हैं।

Ray-Ban Meta Glasses: वॉयस कमांड से काम करेगा स्मार्ट ग्लास

इन ग्लासेस में Meta AI का इंटीग्रेशन है जो यूजर को वॉयस कमांड से काम करने की सुविधा देता है। 'Hey Meta' कहकर आप किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं म्यूजिक चला सकते हैं या फिर कॉल्स कर सकते हैं। इसके अलावा इनमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा भी है जिससे आप बिना फोन के तस्वीरें और वीडियो ले सकते हैं।

Ray-Ban Meta Glasses: स्मार्टफोन की तरह काम करेगा ये चश्मा

Meta Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस का डिजाइन इस तरह से किया गया है कि इसमें स्पीकर्स भी हैं जिससे आप चश्मा पहनकर म्यूजिक सुन सकते हैं और कॉल्स पर बात कर सकते हैं। यह वियरेबल डिवाइस स्मार्टफोन के अलावा भी बहुत से काम कर सकता है।

Ray-Ban Meta Glasses: लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का भी मिलेगा ऑप्शन

इन ग्लासेस को पहनकर यूजर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। हालांकि अभी यह फीचर व्हाट्सएप और मैसेंजर के जरिए कॉल्स और मैसेज भेजने तक सीमित रहेगा।

यह भी पढ़ें: 10 साल बाद बदला Google का G आइकन: दिखा नया लुक, जानें क्या है खास?

Ray-Ban Meta Glasses Price: कितनी है कीमत?

Meta Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस की कीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है। ये ग्लासेस अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 19 मई से ऑनलाइन और स्टोर्स पर बिक्री के लिए मिलेंगे।

Ray-Ban Meta Glasses: नई तकनीक का एक नया कदम

Meta Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस ने भारत में एक नई तकनीक की शुरुआत की है जो हमें दिखाती है कि टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही है। स्मार्टफोन के बाद अब स्मार्ट ग्लासेस के जरिए हम और भी स्मार्ट तरीके से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फोल्डेबल फोन की रेस में Motorola की वापसी: Razr 60 Ultra भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत?