11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल बाद बदला Google का G आइकन: दिखा नया लुक, जानें क्या है खास?

Google New Logo: गूगल ने करीब 10 साल बाद अपने 'G' आइकन का नया लोगो पेश किया है, जो अब ग्रेडिएंट कलर के साथ और भी मॉडर्न नजर आता है। जानें क्या कुछ है इसमें खास?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 13, 2025

Google New Logo

Google New Logo

Google New Logo 2025: गूगल ने अपनी पहचान बन चुके 'G' आइकन को करीब 10 साल बाद बदल दिया है। यह नया आइकन सबसे पहले iOS और Android के गूगल सर्च ऐप में देखने को मिला है। पुराने सॉलिड कलर्स वाले आइकन की जगह अब एक ग्रेडिएंट (हल्के-गाढ़े रंगों की मिलावट) डिजाइन अपनाया गया है।

क्या है नया बदलाव?

अब तक Google का G आइकन चार अलग-अलग सॉलिड कलर्स नीला, लाल, पीला और हरा से मिलकर बना था। लेकिन अब कंपनी ने इसे सॉफ्ट और ग्रेडिएंट टोन में बदल दिया है जिससे यह थोड़ा मॉडर्न और स्मूद दिखता है। यह बदलाव फिलहाल सिर्फ Google Search ऐप में ही नजर आ रहा है बाकी ऐप्स और सेवाओं में यह कब दिखाई देगा इसका कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।

Google I/O 2025 से पहले बदली पहचान

यह बदलाव ऐसे समय पर आया है जब Google अपनी सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2025 की तैयारी कर रहा है जो 20 मई से शुरू होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में और भी नए डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स पेश कर सकती है।

2015 में हुआ था पिछला बड़ा बदलाव

Google ने 2015 में अपने लोगो और ब्रांडिंग में पूरी तरह से बदलाव किया था। तब 'Google' वर्डमार्क को एक नए फॉन्ट ‘Product Sans’ में लाया गया था और 'G' आइकन को कलर-ब्लॉक स्टाइल में पेश किया गया था जो मोबाइल और वेब दोनों पर आसानी से पहचान में आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें: iOS 19 अपडेट कब आएगा, पब्लिक Wi-Fi कनेक्शन में होने वाला बड़ा बदलाव?