itel Alpha 2 Pro में सिंगल-चिप आधारित ब्लूटूथ कॉलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें इनकमिंग कॉल अलर्ट, कॉल लॉग एक्सेस और इनबिल्ट डायल पैड जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
itel Alpha 2 Pro Smartwatch Launched: मोबाइल और स्मार्ट डिवाइस निर्माता itel ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Alpha 2 Pro लॉन्च कर दिया है। यह वॉच 2199 रुपये की कीमत पर रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने इसे रोजमर्रा की जरूरतों और बाहरी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है।
Alpha 2 Pro में 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466x466 पिक्सल है। कंपनी के मुताबिक, वॉच में 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है, जिससे इसे तेज धूप में भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। Always-On Display का सपोर्ट भी इसमें शामिल है।
वॉच को IP68 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह पानी और धूल से सुरक्षित है। मेटल बॉडी डिजाइन के साथ यह स्मार्टवॉच रोजमर्रा के इस्तेमाल के साथ-साथ हल्की-फुल्की एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी उपयुक्त बताई जा रही है।
कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है जो 12 से 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 150 से ज्यादा वॉच फेसेज का सपोर्ट दिया गया है। यह तीन कलर्स मिडनाइट ब्लू, कॉपर गोल्ड और डार्क क्रोम में उपलब्ध है।
Alpha 2 Pro में सिंगल-चिप आधारित ब्लूटूथ कॉलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें इनकमिंग कॉल अलर्ट, कॉल लॉग एक्सेस और इनबिल्ट डायल पैड जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह फीचर मुख्य रूप से यूजर्स को वॉच से ही कॉल करने और रिसीव करने की सुविधा देता है।