Jio Most Affordable Recharge Plans: जानिए जियो के सबसे सस्ते प्लान्स के बारे में! जियो फोन यूजर्स के लिए इन प्लान्स की कीमत 75 रुपये से शुरू होती है, जिसमें डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और जियो टीवी का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
Jio Phone Recharge Plans: अगर आप कम बजट में शानदार मोबाइल प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो Jio फोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जियो अपने फीचर फोन यूजर्स को बेहद कम कीमत में ऐसे प्लान दे रहा है, जिनमें आपको रोज का डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS जैसी सुविधाएं मिलती हैं। खास बात ये है कि इन प्लान्स के साथ जियो टीवी और जियो AI क्लाउड जैसे एक्स्ट्रा फायदे भी मिलते हैं।
यहां हम आपको जियो फोन के चार ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 160 से रुपये से कम है और जो कम खर्च में भरपूर फायदा देते हैं।
इस प्लान की वैलिडिटी है 23 दिन और इसमें आपको हर दिन 100MB डेटा के साथ 200MB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाता है। कुल मिलाकर आप 2.5GB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 SMS मुफ्त में मिलते हैं। साथ ही जियो टीवी और जियो AI क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।
28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में कुल 3GB (100MB + 200MB डेली) डेटा दिया जाता है। इसमें भी आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 50 SMS और जियो टीवी व AI क्लाउड की सुविधा मिलती है।
जिन्हें रोज थोड़ा ज्यादा डेटा चाहिए, उनके लिए यह प्लान बेहतरीन है। 23 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको हर दिन 0.5GB डेटा यानी कुल 11.5GB मिलता है। इसमें 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल हैं। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में जियो टीवी और AI क्लाउड की सुविधा भी शामिल है।
इस प्लान की खासियत है इसकी वैधता पूरे 28 दिन। इसमें भी रोजाना 0.5GB डेटा मिलता है। कुल डेटा 14GB होता है। इसके साथ 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। बाकी की तरह इसमें भी जियो टीवी और जियो AI क्लाउड का एक्सेस है।
अगर आप या आपके घर में कोई जियो फोन इस्तेमाल करता है और कम खर्च में ज्यादा सुविधा चाहते हैं, तो ये प्लान्स बिल्कुल सही हैं। खासतौर पर बुजुर्गों, स्टूडेंट्स या साइड फोन यूजर्स के लिए ये प्लान्स काफी फायदेमंद हैं।