6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 47,000 रुपये में मिल सकता है 1.65 लाख वाला Samsung Galaxy Z Fold 6, बस पूरी करनी होंगी ये शर्तें

फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 4400mAh की बैटरी और IP48 रेटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। Galaxy Z Fold 6 की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी और यह 256GB व 512GB वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 04, 2025

Samsung Galaxy Z Fold 6

Samsung Galaxy Z Fold 6

Samsung Galaxy Z Fold 6 Discount Offer: अगर आप Samsung के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन पर भारी छूट का इंतजार कर रहे थे, तो यह मौका हाथ से न जाने दें। Galaxy Z Fold 6 की असल कीमत करीब 1.65 लाख रुपये है, लेकिन कुछ स्मार्ट ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स की मदद से आप इसे सिर्फ 47,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 पर मिल रहा है रिकॉर्ड ब्रेक डिस्काउंट

Amazon पर इस वक्त Galaxy Z Fold 6 की लिस्टिंग 1,24,299 रुपये की कीमत पर चल रही है। इसके साथ अगर आप ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो 1,250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और करीब 3,728 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इन ऑफर्स के बाद फोन की इफेक्टिव कीमत लगभग 1,19,321 रुपये रह जाती है, जो पहले से ही लॉन्च प्राइस से काफी कम है।

एक्सचेंज बोनस से और भी सस्ती होगी कीमत

सबसे बड़ा फायदा एक्सचेंज ऑफर के जरिए मिल रहा है। अगर आपके पास कोई प्रीमियम फोन है, जैसे Samsung Galaxy S24 Ultra, तो आप अपने पुराने डिवाइस के बदले 74,850 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस ऑफर में अधिकतम छूट पाने के लिए फोन की कंडीशन और मॉडल अहम भूमिका निभाते हैं। अगर पूरी छूट मिल जाती है, तो Galaxy Z Fold 6 की कीमत घटकर 47,000 रुपये के करीब पहुंच जाती है।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 पर चल रहा है लिमिटेड टाइम ऑफर, जानिए कितना सस्ता हुआ फोन

Galaxy Z Fold 6 में क्या है खास?

यह Samsung का अब तक का सबसे पावरफुल और रिफाइंड फोल्डेबल स्मार्टफोन माना जा रहा है। इसमें 7.6 इंच की QXGA+ Dynamic AMOLED 2X मेन स्क्रीन और 6.3 इंच की HD+ AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है, दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती हैं। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 10MP टेलीफोटो, और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे मिलते हैं। फ्रंट में 10MP सेल्फी और अंडर-डिस्प्ले 4MP कैमरा भी दिया गया है।

फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 4400mAh की बैटरी और IP48 रेटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। Galaxy Z Fold 6 की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी और यह 256GB व 512GB वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगा।

ये भी पढ़ें- आपके फोन को चोरी होने से बचाएगा Google का ये अलार्म फीचर, जानें कैसे करें एक्टिवेट