Jio के नए और अपडेटेड प्लान्स खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं, जो सस्ती वॉयस कॉलिंग और सीमित डेटा प्लान चाहते हैं।
Jio Rs 189 Prepaid Plan: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने 189 रुपये वाले वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान को फिर से लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, यह प्लान पहले भी आता था, जिसे कुछ समय के लिए बंद था, लेकिन अब इसे फिर यूजर्स के लिए लाया गया है। Jio ने TRAI के निर्देशों का पालन करते हुए नए वॉयस-ओनली प्लान्स पेश किए हैं। चलिए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में।
• वैलिडिटी - 28 दिन
• अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (सभी नेटवर्क पर)
• SMS - 300 एसएमएस
• डेटा - 2GB हाई-स्पीड डेटा (इसके बाद 64Kbps की स्पीड)
• एक्स्ट्रा बेनिफिट - JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन है जो सिर्फ वॉयस कॉलिंग और लिमिटेड डेटा चाहते हैं।
• 199 रुपये वाला प्लान
• वैलिडिटी - 18 दिन
• डेटा - रोजाना 1.5GB
• SMS - डेली 100 SMS
• अनलिमिटेड कॉलिंग
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो थोड़ा ज्यादा डेटा और कम वैलिडिटी का पैक चाहते हैं।
TRAI के निर्देशों के बाद Jio ने लॉन्ग-टर्म वॉयस-ओनली प्लान्स की कीमतों और वैलिडिटी में बदलाव किए हैं।
• 1,958 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 1,748 रुपये कर दी गई है, लेकिन इसकी वैलिडिटी 365 दिन से घटाकर 336 दिन कर दी गई है।
• 458 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 448 रुपये हो गई है। हालांकि, इसकी 84 दिन की वैलिडिटी बरकरार रखी गई है।
Jio के नए और अपडेटेड प्लान्स खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं, जो सस्ती वॉयस कॉलिंग और सीमित डेटा प्लान चाहते हैं। कंपनी ने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म दोनों तरह के प्लान्स में बदलाव किए हैं।