टेक्नोलॉजी

Minor PAN Card: बच्चों के लिए पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं, जानिए पूरा प्रोसेस

Minor PAN Card: बच्चों के लिए ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनवाएं? जानें माइनर पैन कार्ड आवेदन की पूरी प्रक्रिया, जरूरी डाक्यूमेंट्स और पात्रता। अब घर बैठे पाएं अपने बच्चे का PAN कार्ड!

2 min read
Jul 24, 2025
Minor PAN Card (Image: Gemini)

Minor PAN Card: आज के डिजिटल युग में PAN कार्ड सिर्फ वयस्कों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। चाहे आप अपने बच्चे के नाम पर बैंक अकाउंट खोलना चाहें, म्यूचुअल फंड में निवेश करें, ट्रस्ट फंड की योजना बनाएं या फिर किसी सरकारी योजनाओं में भागीदारी करनी हो, हर जगह PAN कार्ड की जरूरत पड़ती है। अच्छी बात यह है कि बच्चों का PAN कार्ड घर बैठे ऑनलाइन बनवाया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका आसान और स्टेप-बाई-स्टेप पूरा प्रोसेस।

बच्चों के PAN Card के लिए पात्रता (Eligibility for Minor PAN)

बच्चों के पैन कार्ड के लिए कुछ मुख्य पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • बच्चा भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • बच्चे की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए (यह 'माइनर पैन' के लिए है)।
  • आवेदन की प्रक्रिया माता-पिता या अभिभावक को पूरी करनी होती है।

बच्चों के PAN कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आवेदन करते समय आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate): बच्चे की उम्र का प्रमाण।
  • पासपोर्ट साइज फोटो: हाल ही में ली गई बच्चे की साफ फोटो।
  • अभिभावक का पहचान पत्र: आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • ऐड्रेस प्रूफ: अभिभावक का एड्रेस प्रूफ, जैसे बिजली बिल, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि।

बच्चों का PAN कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

बच्चों का PAN कार्ड आप NSDL या UTIITSL की वेबसाइट से ऑनलाइन बनवा सकते हैं। यहां हम NSDL के माध्यम से प्रक्रिया बता रहे हैं।

NSDL की वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, NSDL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com पर जाएं।

'Apply Online for PAN' चुनें: होमपेज पर आपको यह विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

फॉर्म 49A चुनें: भारतीय नागरिकों के लिए फॉर्म 49A भरना होता है।

Category और जानकारी भरें: 'Category' में 'Individual' चुनें और मांगी गई सभी जरूरी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें। ध्यान दें कि फॉर्म माइनर के नाम से भरा जाएगा, लेकिन Parent/Guardian का नाम और हस्ताक्षर आवश्यक हैं।

डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें: स्कैन किए हुए बच्चे के फोटो, अभिभावक के हस्ताक्षर और सभी जरूरी पहचान व पता प्रमाण पत्र अपलोड करें।

पेमेंट करें: आवेदन शुल्क 107 रुपये है (भारत में)। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

फॉर्म सबमिट करें: सफलतापूर्वक फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक Acknowledgement Number मिलेगा। इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

PAN कार्ड की डिलीवरी

वेरिफिकेशन के बाद लगभग 15 कार्य दिवस में PAN कार्ड पोस्ट से आपके पते पर पहुंच जाएगा।

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • बच्चों के पैन कार्ड पर सिर्फ पिता/माता या अभिभावक के हस्ताक्षर होते हैं, बच्चे के नहीं।
  • जब बच्चा 18 साल का हो जाता है, तब उसे अपना पैन कार्ड अपडेट कराने के लिए नया पैन कार्ड बनवाना होता है।
  • बच्चे की आय पर लगने वाला टैक्स अभिभावक के नाम पर जोड़कर देखा जाता है।

ये भी पढ़ें

आपका स्मार्टफोन कर रहा है जासूसी, बचने के लिए अपने फोन में अभी करें ये बदलाव

Published on:
24 Jul 2025 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर