
How to Stop Spying Android Apps (Image Source: Freepik)
How to Stop Spying Android Apps: आज हम अपने फोन पर कई ऐप इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी ऐप की जरूरत न होते हुए भी वह आपकी लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन या बैकग्राउंड डेटा क्यों मांगता है? ऐसी अनचाही परमिशन आपके डेटा को ट्रैकिंग का शिकार बना सकती हैं। इसलिए आज हम जानेंगे कि कैसे कुछ साधारण सेटिंग्स बदलकर आप अपने Android फोन को सुरक्षित और प्राइवेसी-फ्रेंडली बना सकते हैं।
ज्यादातर ऐप इंस्टॉल करते समय आप तुरंत 'Allow' बटन दबा देते हैं। वहीं कई बार ऐप के पास बिना कारण कैमरा, लोकेशन या माइक्रोफोन की अनुमति होती है।
Precise लोकेशन देने से ऐप्स को आपकी सही जगह पता चल जाती है जबकि ज्यादातर ऐप्स को Approximate लोकेशन ही पर्याप्त होती है।
कुछ ऐप्स बंद होने के बाद भी बैकग्राउंड में डेटा भेजते रहते हैं।
बैकग्राउंड स्कैनिंग से भी लोग अनजाने में ट्रैक हो सकते हैं।
Google आपकी गतिविधियों के आधार पर आपके लिए टारगेटेड ऐड दिखाता है।
कुछ ऐप्स भले ही इस्तेमाल न करें, फिर भी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं।
आज ही इन जरूरी सेटिंग्स को जांचें और अपने Android फोन को अनचाही जासूसी से बचाएं। आपकी लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन जैसी निजी जानकारी पर सिर्फ आपका हक होना चाहिए। कुछ मिनट देकर फोन की प्राइवेसी सेटिंग्स को अपडेट करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी ऐप आपकी जानकारी बिना वजह एक्सेस न कर सके।
Published on:
22 Jul 2025 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
