टेक्नोलॉजी

7 हजार से कम में लॉन्च हुआ Moto G05 स्मार्टफोन; 5200mAh बैटरी के साथ मिलता है 50MP कैमरा

Moto G05 में 5200mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ब्रांड के मुताबिक इससे 2 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलता है।

2 min read
Jan 13, 2025

Moto G05 SmartPhone: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Moto G05 को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर, 5200mAh बैटरी और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। अब Moto G05 आज, 13 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। चलिए खबर में इस स्मार्टफोन की खासियत और ऑफर डिटेल के बारे में जानते हैं।

Moto G05 Price in India: कितनी है कीमत?

Moto G05 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹6,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन प्लम रेड और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर इस फोन की खरीद पर 5% कैशबैक का बेनिफिट उठा सकते हैं।

Moto G05 की खासियत?

50MP प्राइमरी कैमरा - Moto G05 में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

मीडियाटेक हेलियो G81 प्रोसेसर - फोन में मीडियाटेक हेलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर के साथ 4GB हार्डवेयर रैम और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है, जिससे फोन की टोटल रैम 12GB हो जाती है।

5200mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग - Moto G05 में 5200mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ब्रांड के मुताबिक इससे 2 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलता है।

Android 15 और सिक्योरिटी अपडेट - यह फोन Android 15 पर चलता है और इसे दो साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा, जिससे डिवाइस की सेफ्टी बनी रहती है।

डॉल्बी एटमॉस और IP52 रेटिंग - Moto G05 में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और हाई-रेस साउंड का एक्सपीरियंस मिलता है। साथ ही, यह फोन IP52 रेटेड है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है।

इस प्राइस रेंज में Moto G05 बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है, अगर आप भी इस बजट में फोन की तलाश में है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Updated on:
15 Jan 2025 06:08 pm
Published on:
13 Jan 2025 06:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर