टेक्नोलॉजी

तगड़ी छूट पर मिल रहा है Moto G45 5G स्मार्टफोन, जानें कहां और कैसे मिलेगी डील?

Moto G45 5G Camera: कैमरे की बात करें तो, Moto G45 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फ्रंट में...

2 min read
Dec 25, 2024

Moto G45 5G Offer December 2024: अगर आप भी Moto G45 5G स्मार्टफोन को खरीदने की सोंच रहे हैं तो ये अच्छा समय हो सकता है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर यह फोन भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। चलिए जानते हैं कि, आप इस फोन की खरीद पर कैसे और कितने तक का फायदा उठा सकते हैं।

Moto G45 5G Price, Discount: मोटो जी45 5जी की कीमत और डिस्काउंट?

कंपनी ने मोटो जी45 5जी के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है। फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर के रूप में IDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आप इस पर 1500 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके बाद फोन की कीमत 11,499 रुपये रह जाती है। इसके अलावां आप इस पर एक्सचेंज ऑफर में 8,950 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर पर मैक्सिमम बेनिफिट फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है।

Moto G45 5G Specifications: मोटो जी45 5जी के स्पेसिफिकेशंस?

Moto G45 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें, 6.5 इंच एचडीप्लस डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। Moto G45 5G में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो, Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक देखने को मिल जाएगा। Moto G45 5G में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो, Moto G45 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Moto G45 5G में 5000mAh बड़ी बैटरी मिलती है, जो 20W के चार्जर को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन के लिहाज से देखें तो इसकी लंबाई 162.7 मिमी, चौड़ाई 74.64 मिमी, मोटाई 8.0 मिमी है। इसका वजन करीब 183 ग्राम है।

Published on:
25 Dec 2024 06:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर