
BSNL Affordable Plans With OTT Platforms: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL यानि भारत संचार निगम लिमिटेड मौजूदा समय में एकमात्र कंपनी है जो अपने यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। हालांकि, कंपनी को इसका फायदा भी हुआ है, पिछले कुछ समय में लाखों यूजर्स Jio, Airtel और Vi को छोड़कर बीएसएनएल पर शिफ्ट हुए हैं। BSNL के पास सस्ते प्लान्स तो हैं लेकिन अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तरह OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड नहीं करती है, यही कारण हैं यूजर्स जुड़े तो हैं लेकिन उतनी ज्यादा संख्या में नहीं!
हालांकि, BSNL ने इस दिशा में काम करना भी स्टार्ट कर दिया है। जिसके बाद अन्य टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। बता दें कि, राज्य संचालित टेलीकॉम कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह नेटफ्लिक्स/प्राइम के साथ बंडल प्रीपेड प्लान्स लाने की तैयारी पर विचार-विमर्श कर रही है। लेकिन इन प्लान्स के आने में अभी समय लगेगा।
BSNL अपने यूजर्स के लिए eSIM भी लाने पर भी तेजी से काम कर रही है, उम्मीद की जा रही है कि मार्च 2025 के आसपास यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। अन्य टेलिकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज के चलते यूजर्स में नाराजगी भी देखने को मिली है, जिसका फायदा सीधे तौर पर बीएसएनएल को हुआ है। बीते 4 महीनों में BSNL के साथ 3.6 मिलियन नए यूजर्स जुड़े हैं। बता दें कि, BSNL की तरफ से 4G टावर पर भी तेजी से काम किया जा रहा है इससे इंटरनेट स्पीड की समस्या से भी निजात मिलेगी।
Updated on:
26 Oct 2025 02:54 pm
Published on:
25 Dec 2024 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
