OnePlus 12R में AMOLED डिस्प्ले, कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 MP कैमरा मिल जाता है।
OnePlus 12R Amazon Black Friday Sale Offer: अगर आप भी इन दिनों एक का नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और OnePlus लवर हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल इस समय ब्रांड के इस OnePlus 12R स्मार्टफोन को आप सस्ते में Amazon से खरीद सकते हैं।
OnePlus 12R ब्रांड का सब-फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसको कंपनी ने डिस्काउंट के साथ Amazon Black Friday में लिस्ट किया है। चलिए जानते हैं कि आप इस स्मार्टफोन कैसे और कितने डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
OnePlus 12R के 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, है लेकिन से में इसे 35,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है, लेकिन इस सेल में आप इसे 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है, इसे आप 40,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।
OnePlus इस स्मार्टफोन पर एडिशनल डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है, जिसका बेनिफिट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिया जा सकता है। अगर आप OneCard, Federal Bank, और RBL Bank का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो इसकी कीमत 3,000 रुपये और कम हो जाती है। इस तरह से आप इस स्मार्टफोन पर 7 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 12R में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है। साथ ही AMOLED डिस्प्ले, कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 MP कैमरा मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में 3 एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे जबकि 4 चार साल तक कंपनी की तरफ से सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।