Oppo Reno 1 5G: स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, ये अपकमिंग फोन दो स्टोरेज कंफिग्रेशन में बिक्री के उपलब्ध होंगे।
Oppo Reno 13 5G Series: स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने अपनी अपकमिंग Reno 13 सीरीज के भारत में लॉन्च को लेकर आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है। इस आने वाली सीरीज में Reno 13 और Reno 13 Pro मॉडल शामिल हैं, जो मिड रेंज सेगमेंट में आएंगे। चलिए जानते हैं इन दोनों फोन्स से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।
Oppo ने ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है कि, अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज भारत में 9 जनवरी को लॉन्च होगी। यूजर इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, ये अपकमिंग फोन दो स्टोरेज कंफिग्रेशन में बिक्री के उपलब्ध होंगे। जिसमें बेस मॉडल 8GB RAM + 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। दूसरी तरफ प्रो मॉडल की बात करें तो, 12GB RAM +256GB या 512GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन देखने को मिल सकता है।
कलर ऑप्शंस की बात करें तो, बेस मॉडल में Ivory White और Luminous Blue वहीं प्रो मॉडल Mist Lavendar और Graphite Gray शेड में देखने को मिल सकते हैं। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP66, IP68 और IP69 रेटिंग देखने को मिल सकती है।
Reno 13 सीरीज में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का यूजर पूरा मजा उठा पाएंगे। इसमें एआई लाइवफोटो, एआई क्लैरिटी एन्हांसर, एआई अनब्लर, एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर और एआई इरेजर 2.0 शामिल हैं, जिससे यूजर्स को फोटो एडिट का एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।
AI-पॉवर्ड कैपिबिल्टीज Reno13 सीरीज के कैमरे में भी देखने को मिलेंगी, जिसमें 50MP Sony IMX890 मेन कैमरा, 50MP JN5 टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में हाई-रेजोल्यूशन 50MP का JN5 सेंसर भी है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K अल्ट्रा-क्लियर वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
फोन से जुड़ी अन्य और सटीक जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी, जिसके लिए 9 जनवरी तक का इंतजार करना होगा।