
iPhone SE 4: दिग्गज ब्रांड Apple अपने प्रीमियम डिवाइस के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। वैसे तो एप्पल के समर्टफोन महंगे होते हैं, लेकिन कंपनी की तरफ से जल्द ही अफोर्डेबल स्मार्टफोन का लेटेस्ट नया वर्जन जल्द पेश किया जा सकता है। अपकमिंग मॉडल करीब दो साल पहले लॉन्च हुए iPhone SE को रिप्लेस करेगा। ब्रांड इसके डिजाइन को सेम पहले मोडल की तरह ही रख सकती है, हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।
स्पेसिफिकेशंस की बात तो अपकमिंग मॉडल में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। दक्षिण कोरिया के ब्लॉग Naver के मुताबिक, कंपनी की फ्यूचर प्लानिंग की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हिसाब से iPhone SE 4 का कीमत 500 डॉलर से कम (करीब 42,200 रुपये) के आसपास हो सकती है। अपकमिंग फोन में, FaceID जैसे सिक्योरिटी फीचर्स दिए जा सकते हैं, साथ ही इसमें एप्पल का पहला 5G बेसबैंड चिप देखने को मिल सकता है। इसके आलावा, इसमें Apple Intelligence फीचर्स दिए जाने की प्रबल संभावना है।
कैमरा की बात करें तो, iPhone SE 4 में 48 MP का सिंगल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इसे 6 GB और 8 GB के LPDDR5 RAM के ऑप्शंस में लाया जा सकता है। साथ ही एल्युमीनियम फ्रेम पर डेवलप किया जा सकता है।
जानकारीं के लिए बता दें कि, नवंबर की शुरुआत से कंपनी के शेयर प्राइस में लगभग 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। Apple का मौजूदा वैल्यूएशन लगभग 3.85 लाख करोड़ डॉलर का है। ब्रांड को पिछले कुछ महीनों में AI से जुड़ी प्लानिंग में देरी की वजह से आलोचना का सामना भी करना पड़ा है।
Alphabet और Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियों ने AI की दौड़ में एपल को पीछे छोड़ दिया है। Nvidia को AI की पेशकश का अच्छा बेनिफिट मिला है। बीते दो सालों में Nvidia के शेयर में 800 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखि गई है।
इसी ड्यूरेशन में एपल के शेयर में करीब दोगुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी दिसंबर की शुरुआत में एपल ने अपने डिवाइसेज में OpenAI के ChatGPT को इंटीग्रेट किया है, साथ ही फ्यूचर में फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की प्लानिंग है। Apple को हाल ही में, फोल्डेबल डिवाइसेज के लिए हिंज मैकेनिज्म से जुड़ा एक पेटेंट मिला है, जिसका प्रयोग स्मार्टफोन सहित अन्य फोल्डेबल डिवाइसेज लाया जा सकता है।
Published on:
30 Dec 2024 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
