
OnePlus 13R India Launch: स्मार्टफोन ब्रांड मेकर OnePlus ने हाल ही में चीनी मार्केट में OnePlus Ace 5 फोन सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro मॉडल शामिल हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन प्लस अब इस Ace 5 फोन को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में OnePlus 13R के नाम से पेश करने की तैयारी कर रही है। ब्रांड ने इस फोन की बैटरी डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। चलिए जानते हैं इस अपकमिंग मॉडल से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में।
स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो, वन प्लस ने इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (Amazon India) पर टीज किया है। इस टीजर में इसकी बैटरी डिटेल्स और लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया गया है। जिसमें 6000mAh की बैटरी दिखाई गई है, साथ ही यह फोन Snapdragon 8 gen 3 प्रोसेसर के साथ AI फीचर्स से लैस होगा। इसे 7 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च जाएगा। यह फोन OnePlus Ace 5 का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है।
OnePlus 13R को लेकर यह भी अफवाह है कि, इसे कंपनी सिंगल रैम-स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। जिसमें 12GB रैम, 256GB स्टोरेज आने की संभावना है। भारत में यह फोन दो कलर ऑप्शंस में आ सकता है जिसमें Nebula Noir और Astrail Trail शामिल हैं।
GIZMOCHINA के मुताबिक, कंपनी ने OnePlus 13R के लॉन्च से पहले अर्ली बर्ड रिजर्वेशन भी स्टार्ट कर दिया है। OnePlus 13R को 50 डॉलर (करीब 4,200 रुपये) के अमाउंट के साथ इसकी प्री-बुकिंग की जा सकती है। प्री-बुकिंग पर वन प्लस ग्राहकों को 50 डॉलर का डिस्काउंट ऑफर करेगी। इसके आलावा 229 डॉलर (करीब 19,500 रुपये) के गिफ्ट का भी बेनिफिट उठाया जा सकेगा। बताया गया है कि, प्री-बुकिंग अमाउंट के आलावा बची हुई कीमत को 7 जनवरी से 14 जनवरी के बीच में चुकाया जा सकता है।
इसकी कीमतों का खुलासा तो 7 जनवरी को ही होगा। लेकिन माना जा रहा है कि, OnePlus 13R की भारत में कीमत 67,000 से Rs 70,000 के बीच हो सकती है। बता दें कि, इससे पहले OnePlus 12 मॉडल को 64000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।
Published on:
30 Dec 2024 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
