
Recover Deleted Whatsapp Chats Without Backup: WhatsApp आज के समय में लगभग सभी की जरूरत का हिस्सा बन चुका है। इसका इस्तेमाल हम अपने निजी काम से लेकर प्रोफेशनल तक सभी के लिए करते हैं। लेकिन कभी न कभी गलती से चैट डिलीट हो गई तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है, क्योंकि हो सकता है कि उसमें इम्पोर्टेंट डेटा रहा हो जिसकी सख्त जरूरत हो। हालांकि, अब गलती से भी ऐसा हो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, कुछ तरीके हैं जिनसे आप अपनी चैट को रिकवर कर सकते हैं।
WhatsApp पर बिल्ट-इन बैकअप और रिस्टोर ऑप्शन मिलता है, जिसमें अगर आपने रेगुलर बैकअप को इनेबल कर रखा है, तो आपकी परेशानी काफी हद तक संभव है दूर हो जाएगी। कई बार यूजर्स गूगल अकाउंट में कम स्टोरेज या कुछ अन्य कारणों से बैकअप इनेबल नहीं रखते हैं, वैसे में, चैट डिलीट होना आपके लिए दिक्कत का विषय बन सकता है। हालांकि, इसके लिए भी कुछ ऑप्शन मौजूद हैं, जिससे आप डिलीट हो चुके Chats को वापस या रिकवर कर सकते हैं।
चलिए जानते हैं डिलीट हुए चैट्स को वापस कैसे लाया सकता है, इसमें क्लाउड या लोकल बैकअप से लेकर थर्ड-पार्टी टूल्स तक सभी शामिल हैं। यहां पर बताए जा रहे तरीके का इस्तेमाल करके Android और iOS, दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर चैट्स को रिकवर है।
अगर आपने WhatsApp पर बैकअप को इनेबल रखा है तब -
सबसे पहले आपको WhatsApp को अनइंस्टॉल करके दोबारा से डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
अब अपने नंबर से लॉगइन करने के लिए वेरीफाई करें।
इसके बाद WhatsApp आपको Google Drive (Android) या iCloud (iOS) से बैकअप को रिस्टोर करने के लिए ऑप्शन आएगा। Restore पर टैप करना होगा।
Restore होने के बाद आपकी डिलीट हुई चैट्स वापस आ जाएंगी।
यहां पर आपको बता दें कि, बैकअप चैट डिलीट करने से पहले का होगा, इसमें केवल वही मैसेज दिखाई देंगे, जो बैकअप होने से पहले सेंड या रिसीव किए गए होंगे।
एंड्रायड फोन यूजर्स के लिए एक अतिरिक्त विकल्प मिल जाता है। इस ऑप्शन में WhatsApp आपके फोन के स्टोरेज में लगातार लोकल बैकअप बनाता रहता है।
इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे -
सबसे पहले अपना फाइल मैनेजर ओपन करें और /WhatsApp/Databases पर जाना होगा।
इसके बाद लेटेस्ट बैकअप फाइल का नाम msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt14 होगा, जिसे बदलकर msgstore.db.crypt14 करना होगा। यहां पर YYYY-MM-DD लेटेस्ट तारीख है।
इसके बाद अपने फोन से WhatsApp को अनइंस्टॉल करके, दोबारा इंस्टॉल करें और सेटअप के दौरान 'Restore' पर टैप करें। Restore होने के बाद आपकी डिलीट हुई चैट्स वापस आ जाएंगी।
तीसरा तरीका थर्ड-पार्टी रिकवरी टूल्स का है। अगर बैकअप उपलब्ध नहीं है, तो आप Dr.Fone या iMyFone जैसे थर्ड-पार्टी टूल्स का सहारा ले सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको रिकवरी टूल को अपने PC या Mac में इंस्टॉल करना पड़ेगा। इसके बाद सॉफ्टवेयर यूजर को उनके डिवाइस को USB से PC या Mac से कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। कई टू्ल्स Android डिवाइस पर डेवलपर ऑप्शन को इनेबल कर उसे USB Debugging ऑन करने के लिए भी कहते हैं।
इन टूल्स के डेवलपर्स दावा करते हैं कि ऐसा करने से टूल उन डिवाइस को स्कैन कर उसके रूट से डिलीट हुए चैट को ढूंढ लेते हैं।
डिस्क्लेमर - इन टूल्स के लिए हम आपको केवल ऑफिसियल वेबसाइट से इंस्टॉल करने की सलाह देंगे। साथ ही किसी भी सॉफ्टवेयर को खरीदने या डाउनलोड करने से पहले उनके सभी फीचर्स और टर्म्स एंड कंडीशन के बारे में ध्यान से पढ़ें। पत्रिका इन सॉफ्टवेयर्स की किसी भी प्रकार से जिम्मेदारी नहीं लेता है।
Updated on:
29 Dec 2024 11:46 am
Published on:
28 Dec 2024 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
