टेक्नोलॉजी

Poco का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, मिलेगी 7550mAh की बड़ी बैटरी

Poco F7 India Launch: कंपनी इसे मिड-सेगमेंट की कीमत में पेश कर सकती है, जिससे यह स्मार्टफोन सेगमेंट में तगड़ा कॉम्पिटिशन देने वाला साबित हो सकता है।

2 min read
Apr 24, 2025

Xiaomi अपने सब-ब्रांड Poco के तहत एक नया स्मार्टफोन Poco F7 भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। टेक वर्ल्ड में चल रही चर्चाओं के अनुसार, यह फोन चीन में लॉन्च हुए Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। टेक एक्सपर्ट योगेश बरार के मुताबिक, Poco F7 को मई के आखिरी हफ्ते में भारत में पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत ही इस पावरफुल फोन की पहली मंजिल बन सकता है। इसके साथ ही Poco F7 Ultra के भी इसी दौरान आने की संभावना है।

ये हो सकते हैं Poco F7 के खास फीचर्स

अगर यह फोन Redmi Turbo 4 Pro पर आधारित है, तो इसके कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन इस तरह हो सकते हैं।

डिस्प्ले - इसमें 6.83 इंच का फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले हो सकता है, जो 1.5K (2800x1280 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

कैमरा सेटअप - फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलने की उम्मीद है, जबकि फ्रंट में 20MP का सेल्फी शूटर हो सकता है।

प्रोसेसर और मेमोरी - इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिल सकता है, जो 16GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज के साथ आएगा।

बैटरी और चार्जिंग - इस स्मार्टफोन में 7550mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

सॉफ्टवेयर - डिवाइस Android 15 के साथ HyperOS 2.0 पर रन करेगा, जो यूजर्स को एक स्मूद एक्सपीरियंस देगा।

प्रीमियम टच के साथ आएगा नया Poco

Poco F7 को प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल मिड फ्रेम, IR ब्लास्टर और IP68/IP69 वाटर-डस्ट रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। कंपनी इसे मिड-सेगमेंट की कीमत में पेश कर सकती है, जिससे यह स्मार्टफोन सेगमेंट में तगड़ा कॉम्पिटिशन देने वाला साबित हो सकता है।

Published on:
24 Apr 2025 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर