7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेटा ला रहा है AI वाला चश्मा, बिना फोन निकाले भेज सकेंगे मैसेज और कर सकेंगे कॉल

Ray-Ban Meta Glasses: कुछ देशों में Meta एक नई टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रहा है, जिसे AI विजन असिस्टेंट कहा जा रहा है। यह फीचर ग्लासेस को आसपास की चीज़ें “देखने” और समझने की क्षमता देता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 24, 2025

Ray-Ban Meta Glasses (Image Source: Meta)

Ray-Ban Meta Glasses (Image Source: Meta)

Ray-Ban Meta Glasses: Meta अब अपने स्मार्ट प्रोडक्ट्स की रेंज में नया धमाका करने जा रहा है। कंपनी जल्द ही अपने Ray-Ban Meta Smart Glasses को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। ये ग्लासेस एस्सिलोरलक्सोटिका के साथ साझेदारी में तैयार किए गए हैं और भारत के अलावा मेक्सिको और यूएई में भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

AI फीचर्स से लैस, बिना हाथ लगाए होंगे कई काम

इन स्मार्ट ग्लासेस की खासियत यह है कि ये आपको हैंड्स-फ्री एक्सेस देते हैं। यानि यूजर सिर्फ “Hey Meta” कहकर मेटा एआई से बात कर सकते हैं और अपने सवालों का जवाब, म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज भेजना या क्रिएटिव आइडिया पाना और बहुत कुछ कर सकते हैं। इन ग्लासेस में बिल्ट-इन कैमरा और स्पीकर मौजूद हैं, जो फोटो क्लिक करने, वीडियो रिकॉर्ड करने और कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी देते हैं।

WhatsApp, Instagram और Messenger में सीधी बातचीत

Ray-Ban Meta Glasses का सबसे बढ़िया फीचर यह है कि यह यूजर्स को WhatsApp, Instagram और Messenger जैसे प्लेटफॉर्म पर सीधे मैसेज और कॉल करने की सुविधा देता है। आप बिना फोन उठाए, सिर्फ बोलकर बात कर सकते हैं।

अब मिलेगा रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर

Meta ने इन ग्लासेस में एक दमदार फीचर और जोड़ा है, जो लाइव वॉयस ट्रांसलेशन है। यह फीचर अब ग्लोबली लॉन्च हो चुका है और यूजर्स को अंग्रेज़ी, फ्रेंच, इटालियन और स्पेनिश में बातचीत का लाइव ट्रांसलेशन सुनने की सुविधा देता है। अगर आपके डिवाइस में संबंधित भाषा का पैक डाउनलोड किया गया है, तो ये फीचर बिना इंटरनेट के भी काम करता है। ट्रांसक्रिप्ट मोबाइल स्क्रीन पर भी दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें-क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी! Instagram ने लॉन्च किया फ्री Edits ऐप, मिलेगा AI पावर और म्यूजिक लाइब्रेरी

Spotify और Apple Music से म्यूजिक सुनिए और पहचानिए

यूजर्स Meta AI से कहकर Spotify, Amazon Music, Apple Music और Shazam जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म से सीधे गाने चला सकते हैं। आप पूछ सकते हैं, “ये गाना कौन सा है?” या “ये एल्बम कब आया था?” और AI तुरंत जवाब देगा।

AI विजन: अगला स्तर की स्मार्टनेस (फिलहाल टेस्टिंग में)

कुछ देशों में Meta एक नई टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रहा है, जिसे AI विजन असिस्टेंट कहा जा रहा है। यह फीचर ग्लासेस को आसपास की चीज़ें “देखने” और समझने की क्षमता देता है। इससे यूजर को हर बार “Hey Meta” कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि AI खुद ही बातचीत में जुड़ जाएगा।

भारत में कब मिलेगा ये स्मार्ट ग्लास?

कंपनी ने पुष्टि की है कि Ray-Ban Meta Smart Glasses बहुत जल्द भारत में लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले वर्जन को 2021 में Ray-Ban Stories नाम से पेश किया गया था, जबकि यह नया वर्जन सितंबर 2023 में ग्लोबली लॉन्च किया गया।

ये भी पढ़ें- WhatsApp Update: रिप्लाई में कोटेड मैसेज भी होंगे सबके लिए Delete